Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विपक्ष ने आम्बेडकर को लेकर शाह के बयान को गलत तरीके से किया पेश : जीतन राम मांझी

विपक्ष ने आम्बेडकर को लेकर शाह के बयान को गलत तरीके से किया पेश : जीतन राम मांझी

Share this:

New Delhi news : केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने गत दिनों संसद में हुई अप्रिय घटना की कड़ी निन्दा करते हुए इसके लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही बाबा साहेब का सबसे ज्यादा सम्मान हुआ है।

शनिवार को नयी दिल्ली स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए केन्दय मंत्री ने कहा कि विपक्ष की वजह से जिस तरह की अप्रिय घटना संसद में घटी, वह संसदीय इतिहास में पहली बार हुआ, जब दो सांसदों को हॉस्पिटलाइज होना पड़ा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आम्बेडकर को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिये गये बयान को पब्लिक डोमेन में गलत तरह से पेश किया गया। बाबा साहेब आम्बेडकर का जितना सम्मान वर्तमान सरकार में हुआ है, वैसा कभी भी कांग्रेसी सरकारों में नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भले ही विपक्ष केन्द्रीय गृह मंत्री की बात न समझ पायी हो, लेकिन देश की जनता अच्छी तरह समझती है।

आरक्षण विरोधी थे जवाहरलाल नेहरू

मांझी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को आरक्षण विरोधी बताते हुए कहा कि अगर उनके द्वारा संविधान सभा में की गयीं आरक्षण विरोधी बातों को अमल में लाया जाता, तो आज देश में कोई भी पिछड़ा और गरीब आगे नहीं बढ़ पाता। केन्द्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग संविधान निर्माता की तख्तियां लेकर घूम रहे हैं और संविधान पर खतरे की बात कर रहे हैं, उन्हीं के कालखंड में संविधान को सबसे ज्यादा खतरा था। उन्होंने ही सबसे ज्यादा संविधान निर्माता का अनादर किया। उन्होंने कहा कि अभी संविधान पर कोई खतरा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही बाबा साहेब का सबसे ज्यादा सम्मान हुआ है।

Share this: