Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सैफ के घर में दिखा शख्स और अरेस्ट आरोपी अलग!

सैफ के घर में दिखा शख्स और अरेस्ट आरोपी अलग!

Share this:


फोरेंसिक लैब का दावा- जो सीसीटीवी में दिखा वह पुलिस की गिरफ्त में नहीं


New Delhi news :16 जनवरी की रात एक्टर सैफ अली खान पर उनके फ्लैट में हमला हुआ। सुबह पुलिस ने संदिग्ध आरोपी का सीसीटीवी फुटेज जारी किया। तीन दिन बाद 19 जनवरी को मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ पर हमला करने वाला मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी दौरान सोशल मीडिया पर बातें होने लगीं कि सीसीटीवी फुटेज में दिखे शख्स और शरीफुल का चेहरा मैच नहीं करता।


क्या शरीफुल ही असली हमलावर है?


 पुलिस के दावों के बीच सवाल उठा कि क्या शरीफुल ही असली हमलावर है? एक मीडिया रिपोर्ट में फोरेंसिक एक्सपर्ट ने दावा किया हवा कि दोनों फोटो एक शख्स की नहीं है। फोरेंसिक लैब ब्रिलियंट फोरेंसिक इन्वेस्टिगेशन प्राइवेट लिमिटेड से दोनों फोटो की जांच कराई गई। फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. आदर्श मिश्रा ने सैफ पर हमले के आरोपी शरीफुल और उनके अपार्टमेंट में लगे सीवीटीवी कैमरे में दिखे संदिग्ध की फोटो का एनालिसिस किया। फोटोग्राफ रिकग्निशन एनालिसिस करने पर दोनों फोटो में बहुत फर्क नजर आया। चेहरे के शेप से लेकर, आंख और होंठ की बनावट तक मेल नहीं खाती है। यानी दोनों फोटो एक शख्स की नहीं हैं। रिपोर्ट में शरीफुल को ए 1 और सीसीटीवी में दिखे शख्स को एस 1 कहा गया है।


मुंबई पुलिस का दावा, क्राइम सीन से आरोपी के फिंगरप्रिंट मेल खा रहे


हालांकि मुंबई पुलिस का दावा है कि क्राइम सीन से आरोपी के फिंगरप्रिंट मेल खा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने 21 जनवरी को सैफ के घर से 19 फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए। मुंबई पुलिस का दावा है कि क्राइम सीन के कई हिस्सों से आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट मिले हैं। इनमें बाथरूम की खिड़की शामिल है, जहां से वो अंदर आया और बाहर गया। डक्ट शॉफ्ट से भी फिंगरप्रिंट मिले हैं। जिस सीढ़ी का इस्तेमाल कर वह बिल्डिंग में दाखिल हुआ और सैफ के घर के बाकी हिस्सों से भी आरोपी के फिंगरप्रिंट मिले हैं। पुलिस का कहना है कि ये फिंगरप्रिंट जांच में काफी मदद करेंगे। ये सबूत दिखाते हैं कि शरीफुल घटना के वक्त वहां मौजूद था। पुलिस को यकीन है कि इन सबूतों के जरिए कोर्ट में शरीफुल को दोषी साबित करना आसान होगा।


नदी के रास्ते भारत में घुसा था शहजाद


फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के आरोपी ने भारत-बांगलादेश सीमा के पास स्थित दौकी नदी के जरिए भारत में घुसपैठ किया था। बांगलादेशी नागरिक को कई नामों से जाना जा रहा है। उसने कथित रूप से एक मेघालय निवासी का आधार कार्ड का उपयोग करके सिम कार्ड प्राप्त किया था। शिवसेना यूबीटी की प्रियंका चतुर्वेदी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए एक्स पर लिखा, “जो अवैध बांगलादेशी प्रवासी अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने आया वह मेघालय के रास्ते भारत में प्रवेश किया।” भारत में प्रवेश करने के बाद शहजाद ने अपना नाम बदलकर विजॉय दास रख लिया और कुछ हफ्तों तक पश्चिम बंगाल में रहा। उसके बाद वह मुंबई में नौकरी की तलाश में चला आया।


आरोपी ने अपराध कबूला


सैफ अली खान पर हमले के आरोपी ने अपना पहला बयान दर्ज करवाया है। आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है एक्टर पर चाकू से हमला किया था। आरोपी ने ये भी बताया कि वो आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Share this: