Ranchi news : पटना बिहार इकाई साहित्य संगम मंच के द्वितीय वार्षिकोत्सव के शुभ-अवसर पर कवियों एवं गीतकारों ने अपने मोहक गीतों को प्रस्तुत कर पूरे साहित्य संगम संस्थान को झंकृत कर दिया। दिनेश मिश्र ने स्वस्तिवाचन, विभा वर्मा ने सरस्वती वंदना, खूशबू बरणवाल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किये। प्रमोद पाण्डेय ने पटना शहर की विशेषता के बारे में बहुत ही उत्कृष्ट छंद प्रस्तुत किया। मनीषा सहाय सुमन, ऋतुराज वर्षा, पंकज पुष्कर, सुमीता सिन्हा, सुनीता श्रीवास्तव जागृति आदि के गीतों और कविताओं की झंकार से पटना बिहार साहित्य संगम संस्थान गुंजित हो उठा। साहित्य संगम प्रणेता राजवीर सिंह ‘मंत्र’, नंदिता मांजी, प्रशान्त करण, राजेश शर्मा, सरोज शुक्ला, इन्दु शर्मा, छगन लाल गर्ग ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा…”इतने भव्य कार्यक्रम की मैंने कल्पना भी नहीं की थी। विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि मधु वत्स ने भी कार्यक्रम की सराहना की।
झंकृत हुआ साहित्य संगम का काव्य मंच
Share this:
Share this: