Ahmedabad news : गुजरात के दौरे पर आयींं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शुक्रवार को भुज पहुंची। यहां स्मृतिवन, भूकंप स्मारक और संग्रहालय का अवलोकन किया। इस दौरान स्मृतिवन संग्रहालय परिसर में राज्यपाल आचार्य देवव्रत, कच्छ के प्रभारी मंत्री प्रफुल्ल पानशेरिया, गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सीईओ अनुपम आनन्द ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने स्मारक परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राष्ट्रपति ने स्मृतिवन स्मारक की विभिन्न दीर्घाओं का भ्रमण किया। इसमें जीवन की उत्पत्ति और मानव जीवन के क्रमिक विकास के साथ-साथ भूकम्प जैसी आपदाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। इसके साथ ही उन्हें कच्छ में आये विनाशकारी भूकम्प के बाद वर्तमान की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े भूकम्प सिम्युलेटर पर 2001 के कच्छ भूकम्प का अनुभव भी किया।
राष्ट्रपति ने धैर्य, अटूट साहस और भूकंप के गवाह बने लोगों के संस्मरणों की मानवीय कहानियों के वीडियो भी देखे। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने ‘आशा का गीत’ प्रस्तुत करनेवाले कच्छ के कलाकारों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान कच्छ जिला कलेक्टर अमित अरोड़ा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।