Ranchi news : झारखंड में नगर निकाय चुनाव एक अक्टूबर 2024 को अर्हता तिथि के आधार पर होगा। इस तिथि तक वैसे सभी मतदाता, जिनके नाम मतदाता सूची में जुड़े हुए हैं, उन्हें मतदान का अधिकार होगा। भारत निर्वाचन आयोग से मतदाता सूची प्राप्त होने के बाद उसका विखंडन करते हुए जिलों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलों में मतदाता सूची के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उस पर आपत्तियां ली जा रही हैं। यह निकाय चुनाव की प्रारंभिक प्रक्रिया है। इसके पूरे होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चलें कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सौंपी गई मतदाता सूची के आधार पर ही राज्य में विधानसभा चुनाव हुआ था। उसके बाद मतदाता सूची का पुनरीक्षण नहीं हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग ने भी उसी मतदाता सूची के आधार पर राज्य में नगर निकाय चुनाव कराने की जानकारी झारखंड उच्च न्यायालय में दी है। इधर, राज्य सरकार के निर्देश पर झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा कराए जा रहे ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। हालांकि इस सर्वे की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
झारखंड में नगर निकाय चुनाव की आहट शुरू, एक अक्टूबर 2024 के आधार पर होगा चुनाव

Share this:
Share this:

