Dhanbad News : सोमवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरू आनंद सिंह के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। विगत दिनों झारखंड सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ी के खिलाफ पुतला दहन किया गया। एक तरफ मुख्यमंत्री सीआईडी जांच के लिए आदेश देते हैं तो वहीं दूसरी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा के भर्ती करवा रहे हैं । यह सीधा सीधी छात्रों को ठगने का काम किया जा रहा है । छात्रों के साथ खिलवाड़ करना बंद करे। साथ में श्री सिंह ने यह भी कहा कि छात्रों को सही तरीके से रोजगार देना होगा अगर सरकार इस तरह की गड़बड़ी करती है तो आने वाले समय में हम सभी मिलकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से उमेश सिंह,मनोज भवानी,चुना सिंह,राजेश सिंह,बबलू जी,सत्येंद्र प्रकाश पांडे,छात्र नेता सूरज कुमार,शुभम सिंह संजय महतो,किशोर झा,अरुण सिंह,अमरिंदर कुमार,मनीष पांडे, भोलू एवं अन्य मौजूद थे।
छात्र संघ ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया
Share this:
Share this: