Dhanbad News : गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट धनबाद में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । वहीं धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय ने बार एसोसिएशन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बार एसोसिएशन में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि अधिवक्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका स्वतंत्रता के आंदोलन में रही है। देश की अखंडता और राष्ट्र सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करें। आज हमारे लिए गौरव और स्वाभिमान का दिन है। हमारे शरीर के खून का एक-एक कतरा देश के लिए और अपने कर्तव्य के लिए समर्पित है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंदर सहाय ने कहा कि हमें हर पल राष्ट्र सेवा के कर्तव्य में आगे बढ़ना चाहिए।
आज राष्ट्र सेवा का संकल्प लेने का दिन
एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र कुमार ने कहा कि आज का दिन राष्ट्र सेवा का संकल्प लेने व संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करने का दिन है। इस मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश टी हसन, अतिरिक्त फैमिली जज फैमिली कोर्ट एसएन मिश्रा, लेबर जज प्रेमलता त्रिपाठी ,जिला एवं सत्र न्यायाधीश, स्वयंभू , रजनीकांत पाठक, प्रभाकर सिंह,नीरज कुमार विश्वकर्मा,संजय कुमार, कुलदीप मान, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजीव त्रिपाठी, अवर न्यायाधीश सिविल जज श्वेता कुमारी ,सत्यभामा, निताशा बारला, एंजेलिना जोन, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिजीत पाण्डेय। रेलवे के न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार , प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार, विवेक कुमार सिंह अर्पिता नारायण, एम पी लकड़ा, समेत तमाम न्यायिक पदाधिकारी धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सहाय, महासचिव जितेंद्र कुमार समेत एलएडीसीएस डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सिविल कोर्ट के तमाम कर्मचारी 12 एसोसिएशन के सैकड़ो अधिवक्ता उपस्थित थे।