Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

लोकतंत्र के मंदिर में सभी धर्म-समुदाय के हक-अधिकार की आवाज गूंजती है : हेमन्त

लोकतंत्र के मंदिर में सभी धर्म-समुदाय के हक-अधिकार की आवाज गूंजती है : हेमन्त

Share this:

▪︎ षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के सदस्यों के प्रबोधन-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सोरेन हुए शामिल

Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शनिवार को झारखण्ड विधानसभा सभागार में षष्ठम् झारखण्ड विधानसभा के माननीय सदस्यों हेतु आयोजित प्रबोधन-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि विधानसभा भवन लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है। यहां किसी धर्म, जाति या व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं होता है। इस सदन में भले हम पक्ष या विपक्ष के लोग व्यक्तिगत रूप से अलग-अलग विचार रखते हों, परन्तु इस लोकतांत्रिक व्यवस्था से एक ऐसा मार्ग प्रशस्त होता है, जहां सभी को सदन में स्वागत के भाव से आमंत्रित किया जाता है। सभी माननीय सदस्य जनहित से जुड़े मुद्दों को सदन के समक्ष रखते हैं।

लोकतंत्र के मंदिर की गरिमा और भव्यता किसी धर्म से अछूता नहीं है

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के इस मंदिर की गरिमा और भव्यता किसी धर्म से अछूता नहीं है। यहां सभी धर्म-समुदाय के हक-अधिकार की आवाज गूंजती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। जो भी इस सदन में आते हैं, वे सीखते भी हैं, जन आकांक्षाओं को पटल पर रखते भी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमारी सरकार दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। सदन की कार्यवाही में सभी माननीय सदस्यों को साथ लेकर चलते हुए इस राज्य को समृद्ध तथा विकसित बनाने हेतु संकल्प के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। सभी माननीय सदस्य राज्य के विकास के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।

1000998039

कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति, विधानसभा अध्यक्ष समेत कई गणमान्य थे उपस्थित

इस कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो, संसदीय कार्य मंत्री राधा कृष्ण किशोर सहित मंत्रीगण, विधायकगण, झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव मानिक लाल हेम्ब्रम, पीआरएस चक्षु राय समेत कई गण्यमान्य मौजूद रहे।

Share this:

Latest Updates