Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, Apr 8, 2025 🕒 2:58 AM

रात में होनी थी शादी, दिन में किसी और के साथ रंगरेलियां मना रहा था दूल्हा, इसके बाद तो…

रात में होनी थी शादी, दिन में किसी और के साथ रंगरेलियां मना रहा था दूल्हा, इसके बाद तो…

Share this:

New Delhi news : आप कल्पना करें रात में किसी की शादी होनी हो और वह दिन में किसी और के साथ रंगरेलियां मनाते दुल्हन के हाथों पकड़ लिया जाए तो उसकी हालत कैसी होगी। कुछ ऐसा ही घटना पिछले दिनोंदिल्ली में हुई थी। उस महिला ने एक वीडियो पोस्ट कर उस घटना का राज हाल में ही खोला है क्रिस्टीना नाम की इस महिला ने टिक टॉक पर आपबीती शाहजहां की है। उसने कहा कि उसने जब वह दृश्य देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह इसलिए क्योंकि वह सपने में भी नहीं सोच सकी थी कि जिसे वह इतना प्यार करता है, उसका मंगेतर ऐसी गिरी हुई हरकत करेगा।

तीन साल तक रही रिलेशनशिप में, चांद-तारे तोड़ लाने की करता था बात.., मंगेतर के कपड़े में लिपटी मिली वह…

क्रिस्टीना बताती है कि वह अपने उस मंगेतर के साथ लगभग तीन वर्ष तक रिलेशनशिप में रही। वह उसके लिए चांद-तारे तोड़ लाने की बात करता था, लेकिन उसका दोहरा चरित्र है, उसे पता नहीं था। हालांकि, उसे एक- दो बार संदेह हुआ कि उसके मंगेतर का किसी शादीशुदा सहकर्मी के साथ कुछ गलत चल रहा है। जब उसने हिम्मत कर उससे पूछा तो वह शादी टालने की बात करने लगा। वह कहने लगा कि तुम्हें जब अपने पार्टनर पर भरोसा नहीं तो कुछ कहना ही बेकार है। तब उसे समझ नहीं आ रहा था कि कौन सही है और कौन गलत। लेकिन, जब अंतरात्मा की पुकार सुनी तो शादी के दिन मंगेतर के उस घर पहुंच गई, जिसे हमने हमदोनों के लिए खरीदा था। जब उन्होंने दरवाजा खोला तो उनके कपड़े अस्त-व्यस्त दिखे। वहां एक जूती भी दिखी और जब अंदर गई तो मंगेतर के कपड़े में लिपटी वह लड़की भी दिख गई।

मेरे मंगेतर से प्यार करती थी वह

क्रिस्टीना आगे कहती है कि उसने जब उस लड़की से बात की तो उसने कहा कि वह उसके मंगेतर से प्यार करती है और पिछले कुछ महीनों से दोनों के बीच बहुत कुछ चल रहा है। क्रिस्टीना बताती है कि वह अपने मंगेतर से इत हदतक प्यार करती थी कि यह जानकर कि उसके पास आर्थिक संकट है उसने और उसने अपने पैसों से घर खरीदा था और उस पर दोनों का नाम डाला था। इस घटना के बाद उससे शादी का सवाल ही नहीं था। रही घर की बात तो  कानूनी लड़ाई के बाद उन्हें अपना घर वापस मिल गया।

Share this:

Latest Updates