Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

विशेष बच्चों को स्वावलंबी बनाने की है आवश्यकता : उपायुक्त

विशेष बच्चों को स्वावलंबी बनाने की है आवश्यकता : उपायुक्त

Share this:

Dhanbad News : वर्ल्ड डाउन सिंड्रोम डे के अवसर पर शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा बेकारबांध में संचालित दिव्यांग बच्चों की विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में अभिभावक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उपायुक्त सह मुख्य अतिथि माधवी मिश्रा ने कहा कि इन विशेष बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने की आवश्यकता है। जिससे भविष्य में ये किसी भी प्रकार की चुनौतियों का सामना कर सके।

उन्होंने कहा कि ये बच्चे हम सबकी जिम्मेवारी है। इन्हें सहानुभूति नहीं बल्कि अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है। जो जीवन ज्योति अच्छी तरह से कर रही है।

उन्होंने जीवन ज्योति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया। इसके बाद उपायुक्त ने डाउन सिंड्रोम बच्चों के साथ केक काटकर उनको खिलाया।

उपायुक्त ने विद्यालय भ्रमण के दौरान बच्चों के साथ मिलकर उनके शिक्षण – प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम की शुरुआत में जीवन ज्योति के विशेष बच्चों ने सांकेतिक भाषा में राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। तदोपरांत अनु नारंग ने सभी को जीवन ज्योति विशेष विद्यालय के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए बताया कि विगत 35 वर्षों से यह विद्यालय धनबाद में दिव्यांग बच्चों को शिक्षित – प्रशिक्षित कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा रोटरी वर्चुअल बल्ड बैंक, आर्टिफिशियल लिम्ब सेंटर, रोटरी डायलिसिस सेंटर, आई सेंटर, एम्बुलेंस आदि विभिन्न सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं।

वहीं संजीव ब्योत्रा ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा गिफ्ट ऑफ लाइफ प्रोजेक्ट के तहत धनबाद की दो बच्चियों, ऋषिका दत्ता और कृति का निःशुल्क हार्ट ऑपरेशन अगले माह कोच्चि स्थित अमृत हॉस्पिटल में कराया जाएगा। इससे संबंधित कीट उक्त बच्चियों के अभिभावकों को उपायुक्त के कर कमलों से सुपुर्द किया गया।

वहीं 55 वर्षीय अमित अभिरंजन एवं 32 वर्षीय मो सादिक अजहर को सेल के सीएसआर योजना के तहत उपायुक्त के हाथों से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिया गया।

जीवन ज्योति के सचिव  राजेश पारकरिया ने उपायुक्त को जीवन ज्योति के विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स, बुके एवं पौधा प्रदान किया।

अभिभावक प्रशिक्षण शिविर में डॉ मृणाल झा ने सभी को बताया कि डाउन सिंड्रोम एक क्रोमोजोनल डिसऑर्डर है। इसके कारण बच्चों में मानसिक मंदता आ जाती है। इन्हें उचित प्रशिक्षण देकर इनका सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। साथ ही चिकित्सीय सलाह एवं परीक्षण से डाउन सिंड्रोम की रोकथाम की जा सकती है। अभिभावकों ने भी अपने बच्चों से संबंधित विभिन्न प्रश्न पूछकर उनका निदान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में कमल संघवी, अनु नारंग, राजेश पारकरिया, संजीव ब्योत्रा, राहुल व्यास,  राजीव गोयल,  रोहित पोद्दार, डॉ मृणाल झा, पार्थ सिंहा,  पोलोमी सिन्हा,  दीपा गोयल, अपर्णा दास एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद तथा जीवन ज्योति विद्यालय परिवार के सभी सदस्य एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Share this:

Latest Updates