Lucknow News : ईद-उल-फितर (ईद) के जश्न में उत्तर प्रदेश में कई जगह बवाल देखने को मिला। मेरठ, सहरानपुर और मुरादाबाद में वारदातें सामने आयीं। हालांकि, पुलिस की सतर्कता के चलते स्थिति को सम्भाल लिया गया। यूपी के मेरठ जिले में सिवालखास कस्बा में नमाज के बाद जाहिद और नाजिम में पुरानी किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान फायरिंग भी हुई। पथराव और मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, सभी की हालत सामान्य है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, नमाज के बाद कुछ नमाजियों ने पोस्टर लहराये। सभी सड़कों पर नमाज पढ़ने पर लगी रोक का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने इन नमाजियों को समझाया। मुरादाबाद प्रशासन ने जिले में ईद की नमाज सड़क पर नहीं अदा करने की अपील की थी। लेकिन, लोग इस नियम को तोड़ते हुए नजर आये। सोमवार को जब ईदगाह में नमाज अदा करने जा रहे नमाजियों को पुलिस ने रोका, तो हंगामा हो गया। गलशहीद क्षेत्र स्थित ईदगाह में एक बार में लगभग 30 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं, लेकिन यह संख्या इससे अधिक होने पर पुलिस ने इन्हें रोका, तो हंगामा करने लगे। पुलिस के समझाने पर दूसरी पारी में बचे हुए लोगों ने नमाज अदा की।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपी में सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर नमाज नहीं पढ़ी गयी है। ये सब धर्मगुरुओं और शासन की अपील पर हुआ है। त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है।
ईद पर यूपी के मेरठ, सहरानपुर और मुरादाबाद में हुआ बवाल

Share this:
Share this:

