Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sat, Apr 5, 2025 🕒 5:17 AM

संसद भवन परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष में धक्का-मुक्की

संसद भवन परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष में धक्का-मुक्की

Share this:

▪︎भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी व मुकेश राजपूत घायल, अस्पताल ले जाये गये

▪︎नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को धक्का देने का आरोप

New Delhi News: भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दल की गुरुवार को बाबासाहेब भीमराव आम्बेडकर के मुद्दे पर संसद भवन परिसर में धक्का-मुक्की तक हो गयी। इसमें भाजपा सांसद व पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गये। उनके माथे पर चोट लगी और वहां से खून निकलने लगा। इस कारण उन्हें तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि संसद भवन के मकर द्वार पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा सांसदों से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उलझ पड़े। राहुल गांधी ने संसद भवन में प्रवेश करने को लेकर एक सांसद को धक्का दे दिया, जो आगे खड़े प्रताप चंद्र सारंगी के ऊपर गिरे, जिससे सारंगी चोटिल हो गये।

व्हील चेयर पर बैठ कर एम्बुलेंस तक गए सारंगी
व्हील चेयर पर बैठ कर एम्बुलेंस तक जाते हुए सारंगी ने कहा, “मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, राहुल गांधी आये और उन्होंने एक सांसद को धक्का दिया, जो मेरे ऊपर गिर गया, जिससे मैं भी गिर पड़ा।”
स्वयं राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में स्वीकार किया कि वह संसद भवन के भीतर जाना चाहते थे। उन्होंने कहा, “मैं संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन, भाजपा के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे, धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे। यह संसद है और अंदर जाना हमारा अधिकार है।” बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने फ़रूख़ाबाद से सांसद मुकेश राजपूत को धक्का दिया और वह प्रताप चंद्र सारंगी पर गिरे थे। मुकेश राजपूत को अचेतावस्था में आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

राज्यसभा में भाजपा सदस्य एस फान्गनॉन कोन्याक ने राहुल के धक्का मुक्की करने का मुद्दा उठाया
राज्यसभा में नागालैंड से भाजपा सदस्य एस फान्गनॉन कोन्याक ने राहुल गांधी के धक्का मुक्की करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उनके बहुत करीब आ गये थे। इस पर सभापति ने कहा कि वह उनसे मिलने भी आयी थीं और वह इस विषय को देख रहे हैं। इस मुद्दे को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और नेता सदन जेपी नड्डा ने भी सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि हमारे दो सांसद घायल हुए हैं और एक को अस्पताल जाना पड़ा है। राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भाजपा सांसद पर अराजकता पैदा करने का आरोप लगाया
दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी भाजपा सांसदों पर आरोप लगाये। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सांसद अराजकता पैदा करने, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाना बनाने और उन पर हमला करने के इरादे से पहुंचे। जैसे ही वह अंदर घुसे भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया। खड़गे पर यह खुला हमला भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है।

विपक्षी सांसदों ने डॉ. भीम राव आम्बेडकर की मूर्ति से लेकर संसद के मकर द्वार तक मार्च निकाला
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेतृत्व में आज संसदीय दल की बैठक हुई। बाद में आईएनडीआईए गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने डॉ. भीम राव आम्बेडकर की मूर्ति से लेकर संसद के मकर द्वार तक मार्च निकाला। सभी हाथ में पोस्टर पकड़े हुए थे और जय भीम के नारे लगा रहे थे।
इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही में अमित शाह के बयान को पढ़ कर सुनाया, जिसमें वह कह रहे हैं, “मान्यवर, अभी एक फैशन हो गया है- ‘आम्बेडकर, आम्बेडकर, आम्बेडकर, आम्बेडकर।’ इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों का स्वर्ग मिल जाता।” श्रीनेत ने कहा कि ये शब्द गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सदन में कहे हैं। इस वक्तव्य को किसी प्रकार से तोड़ा- मरोड़ा नहीं गया है। इस वक्तव्य का साक्ष्य राज्य सभा की वेबसाइट पर है। अमित शाह को इस अक्षम्य अपराध के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

Share this:

Latest Updates