Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

इतनी लंबी उम्र जीने वाली बॉलीवुड की कोई दूसरी अभिनेत्री नहीं होगी, आज जानिए…

इतनी लंबी उम्र जीने वाली बॉलीवुड की कोई दूसरी अभिनेत्री नहीं होगी, आज जानिए…

Share this:

Mumbai news : बॉलीवुड की अपने जमाने की नंबर वन अभिनेत्रियों में शामिल कामिनी कौशल ने जिंदगी के कई रंग देखे हैं और निजी जीवन में तमाम तनाव को झेलते हुए सफलता प्राप्त की है। पारिवारिक दबाव में उन्हें अपनी शादीशुदा बहन की दुर्घटना में मौत के बाद जीजा से शादी करनी पड़ी। लेकिन, वह अपने जमाने के सुपरस्टार दिलीप कुमार को शादीशुदा होने के बावजूद डेट कर रही थीं। यह उनके जीवन का एक अलग पक्ष है, जिससे कम लोग वाकिफ होंगे‌। लेकिन, कामिनी कौशल ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा स्वयं किया था। दिलीप कुमार के निधन के कुछ साल पहले ही अभिनेता प्राण की चौथी पर दोनों की मुलाकात हुई थी, लेकिन दिलीप कुमार कामिनी को पहचान नहीं सके थे। इसका कारण कामिनी को भली भांति मालूम था। 1927 में जन्मी यह अभिनेत्री आज 98 साल की उम्र पर कर चुकी हैं।

उत्कृष्ट फिल्मी करियर बहुत लंबा

कामिनी का फिल्म फिल्मी करियर और उपलब्धियां उत्कृष्ट है। वह नीचा नगर (1946) और बिराज बहू (1954) जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए विख्यात हैं। नीचा नगर ने 1946 में कान फिल्म उत्सव में पामे डी’ओर को जीता, जबकि बिराज बहू के लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। उनका फिल्मी करियर बहुत लंबाहै। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने दो भाई, शहीद, नदिया के पार, जिद्दी, शबनम, पारस, उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी, कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों में काम किया।

भाई ने दिलीप कुमार को दी थी धमकी

कहा जाता है कि कामिनी कौशल उन अभिनेत्रियों में से थीं, जिनकी लव लाइफ एक समय काफी चर्चा में थी। वह सुपरस्टार दिलीप कुमार की पहली गर्लफ्रेंड थीं। दोनों का रोमांस 1948 में रिलीज हुई फिल्म ‘शहीद’ के सेट पर शुरू हुआ था। दोनों शादी की प्लानिंग भी करने लगे थे। उसे समय कामिनी कौशल शादीशुदा थीं। कामिनी की बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी और उनका एक बच्चा था, जिसकी खातिर फैमिली के दबाव में कामिनी ने अपने जीजा बी.एस. सूद से शादी कर ली।जब कामिनी के भाई को इस बात का पता चला कि उनकी शादीशुदा बहन दिलीप कुमार को डेट कर रही है तो वे गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने दिलीप कुमार को धमकी दी कि वे कामिनी से रिश्ता तोड़ लें। इसके बाद यह चैप्टर खत्म हो गया था, लेकिन अंदर से कामिनी और दिलीप दोनों बिखर गए थे।

Share this:

Latest Updates