Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

कीटो डाइट पर भी खाये जा सकते हैं ये फल

कीटो डाइट पर भी खाये जा सकते हैं ये फल

Share this:

Health tips, Lifestyle : पिछले कुछ सालों में कीटो डाइट बहुत अधिक पॉपुलर होती जा रही है। खासतौर से वेट लॉस करने और इंसुलिन सेंसेटिविटी को इम्प्रूव करने के लिए इसे एक अच्छी डाइट माना जाता है। यह एक ऐसी डाइट है, जिसमें फैट्स सबसे ज्यादा लिये जाते हैं। इस डाइट में शरीर कीटोसिस में चला जाता है। 

अधिकतर लोग फलों को अवॉइड करते हैं

इसमें प्रोटीन करीबन 20 प्रतिशत होता है और कार्ब्स को केवल 5-10 प्रतिशत ही लिया जाता है। इसलिए, इस डाइट पर रहते हुए आपको अपने फूड इंग्रीडिएंट्स पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए। अधिकतर लोग इस डाइट में फलों को अवॉयड करते हैं। उन्हें लगता है कि फलों में कार्ब्स की मात्रा अधिक होती है, इसलिए यदि वे इन्हें खाते हैं, तो ऐसे में वे कीटोसिस से बाहर निकल जायेंगे, जबकि ऐसा नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे लो कार्ब फलों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें कीटो डाइट में भी खाया जा सकता है।

कीटो डाइट में आप एवोकाडो ले सकते हैं। दरअसल, इसमें कार्ब्स बहुत कम और हेल्दी फैट अधिक होते हैं। इसलिए, जब आप कीटो डाइट में एवोकाडो का सेवन करते हैं, तो आप कीटोसिस में ही रहते हैं। इसमें प्रति 100 ग्राम में लगभग 02 ग्राम कार्ब्स होते हैं।

बेरीज

जब आप कीटो डाइट पर हैं, तो आप अलग-अलग बेरीज जैसे स्ट्रॉबेरी, रास्पबेरी व ब्लैकबेरी को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। अन्य फलों की तुलना में बेरीज में कार्ब्स अपेक्षाकृत काफी कम होते हैं। मसलन, अगर आप स्ट्रॉबेरी खाते हैं, तो प्रति 100 ग्राम में लगभग 06 ग्राम कार्ब्स मिलते हैं। इसी तरह, प्रति 100 ग्राम में रसभरी में लगभग 05 ग्राम और ब्लैकबेरी में लगभग 04 ग्राम कार्ब्स होते हैं।

तरबूज

तरबूज का सेवन करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है, जो बॉडी के हाइड्रेशन लेवल को बनाये रखते हैं। इतना ही नहीं, आप कीटो डाइट में भी इस टेस्टी फल को खा सकते हैं। इसमें प्रति 100 ग्राम में लगभग 07 ग्राम शुद्ध कार्ब्स होते हैं। हालांकि, इसमें नेचुरल शुगर कंटेंट काफी अधिक होता है, इसलिए इसका सीमित मात्रा में ही सेवन करें।

Share this:

Latest Updates