Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Mar 28, 2025 🕒 9:34 AM

बॉलीवुड का यह एक्टर और सिंगर बनना चाहता था स्टार क्रिकेटर, मगर…

बॉलीवुड का यह एक्टर और सिंगर बनना चाहता था स्टार क्रिकेटर, मगर…

Share this:

Bollywood movies, Bollywood news, Mumbai news : किस्मत का सितारा बुलंद होकर किसे कब किस दिशा में आगे बढ़कर चमकता सितारा बना दे, यह कोई नहीं जानता। आज के बॉलीवुड के स्टार एक्टर और सिंगर अपारशक्ति खुराना इसकी ताजा मिसाल हैं।
रेडियो जॉकी से टेलीविजन होस्ट बन धूम मचा चुके आयुष्मान खुराना के छोटे भाई आज किसी पहचान के मोहताज नहीं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। अपारशक्ति भारतीय टीम में स्टार क्रिकेटर बनने का सपना देखते थे। किस्मत न्यू उन्हें फिल्मी दुनिया में स्टार बना दिया। उन्हें हाल ही में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ में बिट्टू के किरदार में देखा गया था।

हरियाणा अंदर-19 क्रिकेट के कप्तान

चंडीगढ़ के अपारशक्ति ने खुद बताया है कि उनका मन पढ़ाई में कम और क्रिकेट खेलने में ज्यादा था। वह हरियाणा अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान थें, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था। उन्होंने चंड़ीगढ़ में स्कूल की पढ़ाई पूरी की फिर लॉ में ग्रेजुएशन किया। अपारशक्ति ने दूसरे खिलाड़ियों से इनसिक्योर होकर प्लान बनाया कि दूसरी टीम का कोच अपने खिलाड़ी देने पर विरोध करें, लेकिन इस प्लान के बारे में दोनों कोच को पता चल गया और अगले दिन जब अपारशक्ति प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे तो उन्हें बेंच पर बैठा दिया गया।

2016 में शुरू की एक्टिंग

2016 में फिल्म ‘दंगल’ 2016 में अपारशक्ति ने एक्टिंग की शुरुआत की। उनकी शानदार फिल्मों में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ (2017), ‘स्त्री’ (2018), ‘जबरिया जोड़ी’ (2019), ‘लुका छुपी’, ‘पति, पत्नी और वो’, ‘भेड़िया’ (2022) और ‘स्त्री 2’ सहित कई फिल्में हैं। एक्टर-सिंगर अपारशक्ति खुराना ने रेमो डिसूजा की डांस फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ में भी काम किया है। 2015 की डांस फिल्म ‘एबीसीडी 2’ का स्पिन-ऑफ है। इस प्रकार उनका फिल्मी करियर सफलता से भरा हुआ है।

Share this:

Latest Updates