Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इस महिला पॉप सिंगर ने हिंदी सिनेमा को नए अंदाज में दिया अलग मुकाम, जानिए…

इस महिला पॉप सिंगर ने हिंदी सिनेमा को नए अंदाज में दिया अलग मुकाम, जानिए…

Share this:

Mumbai news, Bollywood news : बंबइया फिल्मों में अगर आपने कभी पॉप सिंगिंग सुनने का आनंद उठाया होगा तो उषा उत्थुप का नाम आप नहीं भूल सकते हैं। वाकई उन्होंने हिंदी सिनेमा में पॉप सिंगिंग को एक अलग मुकाम पर पहुंचा। ऊषा अपनी दमदार आवाज के चलते बाकी सिंगर्स से अलग रूप में पहचानी गईं। उन्होंने बॉलीवुड में कई ऐसे गाने दिए, जिस पर लोग आज भी झूमकर नाचने को मजबूर हो जाते हैं। इसके साथ ही उनका लुक भी अक्सर चर्चा में रहा, उनकी कांजीवरम साड़ी, बड़ी गोल बिंदी के साथ बालों में फूलों का गजरा डाले उषा उत्थुप अलग ही पहचान बना चुकी हैं। उषा उत्थुप ने करीब 8 विदेशी और 17 भारतीय भाषाओं में गाने गाए हैं। वर्ष 1970 में आई ‘बॉम्बे टॉकीज’ फिल्म में अंग्रेजी में गाना गाया था। ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ फिल्म में उषा ने आशा भोसले के साथ ‘दम मारो दम’ गाना गाया था। उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर खुद को साबित किया है।

होटलों में गाना गाकर की करियर की शुरुआत

आज के समय में देखें तो उषा उत्थुप काफी आलीशान जिंदगी जाती हैं। वह लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। ऊषा उत्थुप ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत होटलों में गाने गाकर की। रिपोर्ट्स के मुताबिक उषा जब 20 साल की थीं, तभी उन्होंने साड़ी में चेन्नई के माउंट रोड स्थित जेम्स नाम के एक छोटे से नाइट क्लब में गाना शुरु किया था। उसी समय नाइट क्लब के मालिक ने उषा को एक हफ्ते के ट्रायल पीरियड पर रखा था। इसके बाद उषा ने मुंबई के ‘टॉक ऑफ द टाउन’ और कोलकाता के ‘ट्रिनकस’ क्लब में भी गाना गाया। इसके बाद उन्हें दिल्ली के ओबेरॉय होटल में गाने का मौका मिला।

शशि कपूर ने दिया था पहला ब्रेक

उषा उत्थुप को एक्टर शशि कपूर ने पहला ब्रेक दिया था। उनसे उषा की मुलाकात दिल्ली के ओबेरॉय होटल में ही हुई थी। वहां शशि कपूर उनकी गायकी से इतने प्रभावित हुए कि फिल्म में गाने का मौका दे दिया। उषा उत्थुप ने ‘शालीमार’, ‘शान, वारदात’,’अरमान’, ‘डिस्को डांसर’,  ‘प्यारा दुश्मन’, ‘अरमान’, ‘दौड़’, ‘भूत’, ‘जॉगर्स पार्क’ और ‘हैट्रिक’ जैसी फिल्मों में गाने गाए, जो खूब पसंद किए गए।

Share this: