Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

जाड़ा में गुलाब की पंखुड़ियां की तरह आपके होठों को मुलायम रखेगा यह घरेलू क्रीम…

जाड़ा में गुलाब की पंखुड़ियां की तरह आपके होठों को मुलायम रखेगा यह घरेलू क्रीम…

Share this:

Health tips, Lifestyle: जाड़ा है तो जाड़े के अनुसार खाना-पीना और रहना-सहना जरूरी हो जाता है। अगर आप असावधानी बरतेंगे तो उसका असर शरीर के भीतर भी और शरीर के बाहरी अंगों पर भी दिखाई पड़ने लगता है। जरा सी लापरवाही से होंठ फटने लगते हैं। ऐसे फटने लगते हैं कि कभी-कभार उसे खून भी आने लगता है। उसका दर्द बर्दाश्त नहीं होता। डॉक्टरी इलाज से भी ठीक से वह ठीक नहीं होता, इसलिए जरूरी है कि कुछ घरेलू उपाय जानें कि पैसा भी बचे और होठों की रक्षा भी हो सके। आज हम आपको एक ऐसे घरेलू क्रीम की जानकारी दे रहे हैं, जो आपके होठों को गुलाब की पंखुड़ियां की तरह मुलायम बनाए रखेगा और जाड़ा से बचाएगा।

दूध और गुलाब का क्रीम

मौसम और त्वचा के विशेषज्ञ बताते हैं कि

 सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवा हमारी स्किन की नमी को सोख लेती है। जिससे स्किन ड्राई और डल हो जाती है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों और दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन दोनों चीजों को मिलाकर एक सॉफ्ट क्रीम बना लेना है। पंखुड़ियों को पानी से साफ कर लें और 2 चम्मच दूध के साथ पीस लें। अब इसको अपने लिप्स पर लगाएं और फिर करीब 5 मिनट बाद साफ कर लें। इसको अप्लाई करने के कुछ समय बाद ही आपके होंठ सॉफ्ट और गुलाबी नजर आने लगेंगे।

एलोवेरा और शहद का क्रीम

एलोवेरा का पौधा लोग शौक से लगते हैं। शहर को बाजार से खरीदना होगा। दोनों का क्रीम फटे होठों को ठीक करने में मदद करता है। सबसे पहले एक कटोरी में फ्रेश एलोवेरा जेल निकालें। इसमें 1 चम्मच शहद डालें और दोनों को अच्छे से मिक्स करें। इसे लिप्स पर लगाएं। लिप्स पर यह लगाने के 5 मिनट बाद होंठ साफ कर लें। इसको लगाने से होंठ पर सॉफ्टनेस आ जाएगी।

Share this:

Latest Updates