Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 5:02 AM

26 साल पहले यह भारतीय बाला बनी थी मिस यूनिवर्स, आज इतनी ज्यादा उम्र के बाद भी…

26 साल पहले यह भारतीय बाला बनी थी मिस यूनिवर्स, आज इतनी ज्यादा उम्र के बाद भी…

Share this:

Mumbai news, Bollywood news : दुनिया में किसी भी युवती के लिए मिस यूनिवर्स बनना सिर्फ उसी के लिए ही गर्व की बात नहीं होती है, बल्कि उस देश के लिए भी, जहां की वह होती है। भारत की ऐसी युवतियों में सुष्मिता सेन का नाम कौन नहीं जानता होगा। मिस यूनिवर्स बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था और इसके बाद कुछ अच्छी फिल्में दी थी। मगर, उनका करियर कुछ खास नहीं रहा। यह उतार-चढ़ाव भरा रहा आज इतनी ज्यादा उम्र के बाद भी उनका ग्लैमर काम नहीं हुआ है। देखा जाए तो उनका जलवा आज भी बरकरार है। सुष्मिता सेन पिछले डेढ़ साल से मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं। रोहमन और सुष्मिता की उम्र में 20 साल का अंतर है। सुष्मिता जहां 49 साल की हैं। वहीं, रोहमन 29 साल के हैं। दोनों साथ ही रह रहे हैं। एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने अपने बारे में बहुत कुछ बताया था।

77 देशों ने प्रतियोगिता में लिया था भाग

बता दें कि सुष्मिता फिलीपींस में हुई 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में विजेता बनी थीं। मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में सुष्मिता से पहले किसी भी भारतीय महिला को यह खिताब नहीं मिला था। इसे पहले 41 बार यह प्रतियोगिता हो चुकी थी। खास बात यह है कि 42वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 77 देशों से प्रतियोगी शामिल हुए थे।

गैप के बाद आर्या से की एक्टिंग में वापसी

सुष्मिता से मिस यूनिवर्स के दौरान पूछा गया था, ‘अगर आप किसी ऐतिहासिक घटनाक्रम को बदलना चाहें तो वह क्या होगा? इस पर सुष्मिता का जवाब था, ‘इंदिरा गांधी की मृत्यु’। सुष्मिता के लिए 2020 काफी लकी साबित हुआ। उन्होंने डिज्नी-हॉटस्टार की वेबसीरीज ‘आर्या’ से एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। यह सीरीज डच सीरीज पेनोजा की हिंदी रीमेक थी जिसमें सुष्मिता की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई। सुष्मिता 5 साल पहले बंगाली फिल्म ‘निर्बाक’ में नजर आई थीं। बॉलीवुड की किसी फिल्म में सुष्मिता दस साल पहले नजर आई थीं। फिल्म का नाम ‘नो प्रॉब्लम’ था जो कि 2010 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी थे।

Share this:

Latest Updates