Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Thu, Mar 27, 2025 🕒 9:30 AM

यही है असली भारत : बिटिया के हाथ पीले करने चला मुस्लिम पिता तो हिंदू भावना की कद्र नहीं भूला

यही है असली भारत : बिटिया के हाथ पीले करने चला मुस्लिम पिता तो हिंदू भावना की कद्र नहीं भूला

Share this:

Amethi news, UP news : भारतीय समाज में सभी वर्गों के लोग आपस में मिलजुल कर प्रेम से रहते हैं। एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हैं। किसी बहकावे के एजेंडे से प्रभावित नहीं होते हैं, इसकी मिसाल उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक मुस्लिम परिवार के शादी के कार्ड में जीवंत हो उठी है। मुस्लिम पिता जब अपनी बेटी के हाथ पीले करने चला तो पड़ोस की हिंदू भावना की कद्र नहीं भूला। याद रखिए, यही है असली भारत। मुस्लिम शादी का हिंदू रीति के अनुसार छपे इस कार्ड ने समाज में हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पैदा की है। यह भाईचारे की डोर और मजबूत बनाने के लिए कारगर है। अब वायरल हो रहा शादी का ये कार्ड हिंदू मुस्लिम एकता का पैगाम घर-घर पहुंचा रहा है।

भगवान गणेश और श्री कृष्ण की तस्वीर

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल वेडिंग कार्ड से किसी का भी मन गदगद होजाएगा। कार्ड को हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक बनाया गया है। इसमें हिंदू देवताओं की तस्वीर भी लगाई गई है। वेडिंग कार्ड के ऊपर भगवान गणेश और श्री कृष्ण की तस्वीर लगी है। कार्ड में दूल्हा- दुल्हन और रिश्तेदारों के नाम तो मुस्लिम हैं, मगर शादी का कार्ड पूरे हिंदू रीति के देवी देवताओं का फोटो छपा है। इसी महीने यह शादी हुई।

हिंदू भाइयों को भी देना था निमंत्रण

शब्बीर उर्फ टाइगर ने अपनी बेटी सायमा की शादी की। पिता ने बताया- मेरी बेटी सायमा बानो की शादी ग्राम सेन पुर पोस्ट सोठी महराज गंज रायबरेली निवासी इरफान पुत्र अब्दुल सत्तार से हुई। मैंने अपने हिंदू भाइयों को निमंत्रण देने के लिए हिंदू रीति के अनुसार शादी का कार्ड छपवाया। राजा पुर और फत्तेपुर गांव में कई जगह हिंदू भाइयों को निमंत्रण देना था, तो हमने सोचा क्यों न उनके लिए हिंदू रीति के अनुसार कार्ड छपवाया जाए, हमने परिवार रिश्तेदारों और मुस्लिमों के लिए उर्दू में भी कार्ड छपवाया है, जिसे हिंदू भाई पढ़ नहीं पाएंगे। ये भी कहा कि हिंदुओं के लिए प्रीति भोज का कार्यक्रम एक दिन पहले ही रखा।

Share this:

Latest Updates