Cuttack news, Odisha news : कटक साइबर थाने की पुलिस ने पिछले दिनों नई दिल्ली से छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के दीपिका का रहनेवाला एक ठग को गिरफ्तार किया है। 24 साल का भीष्म महंत नामक इस ठग ने बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान समेत ओडिशा के कई अभिनेता व अभिनेत्रियों का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना रखा था और दिल्ली के कॉल सेंटर से उन फिल्मी हस्तियों के नाम पर लोगों को चूना लगा रहा था। आखिर फर्जी आकाउंट बनाकर वह क्या करता था, बताते हैं…
कैंसर पीड़ितों के लिए रुपये इकट्ठा करने का चल रहा था खेल
ठग भीष्म उन फिल्मी हस्तियों की अपील का हवाला देकर और कैंसर पीड़ितों की सहायता के नाम पर रुपये इकट्ठा करने का धंधा चला रहा था। उस अकाउंट पर उसने अपना खाता नंबर दे रखा था, जिससे कि सहयोग राशि सीधे उसके खाते में ट्रांसफर हो जाती थी। उसने दर्जनों लोगों को अबतक चूना लगाया है।
ओडिशा के पूर्व सांसद सह ओड़िया सुपरस्टार अनुभव महंती ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी
भीष्म ने केंद्रपाड़ा के पूर्व सांसद सह ओड़िया फिल्म जगत के सुपरस्टार अनुभव मोहंती के नाम पर 2022 में ही फर्जी अकाउंट खोल रखा था और नेहा नामक एक लड़की को कैंसर मरीज बताकर उसके नाम पर पैसे वसूल रहा था। इसकी शिकायत अनुभव ने कटक साइबर थाने की पुलिस से की थी। इस बीच ठग ने सारा और अनुभव के अलावा ओड़िया अभिनेत्री झीलिक भट्टाचार्य, भूमिका दास, गायिका असीमा पड़ा आदि के नाम से भी फर्जी अकाउंट खोल लिया और लोगों को ठगने लगा। इधर, अनुभव की शिकायत के आधार पर साइबर थाने की पुलिस ने भीष्म को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ चल रही है।