Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

वसंत पंचमी के अमृत स्नान की चाक चौबंद तैयारी

वसंत पंचमी के अमृत स्नान की चाक चौबंद तैयारी

Share this:

आज व कल वसंत पंचमी के स्नान पर लागू डायवर्जन स्कीम लागू होगी

तीन-चार फरवरी को मेला क्षेत्र में वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी

Lakhnaw News : प्रयागराज क्षेत्र से मौनी अमावस्या पर्व के तीर्थयात्रियों के घर वापसी बाद गुरुवार रात्रि से मेला क्षेत्र में वाहनों के आवागमन पर लगे प्रतिबंध को हटाया गया है, अगले वसंत पर्व स्नान तीन-चार फरवरी को वाहनों का मेला क्षेत्र में आवागमन पर रोक रहेगी। पीएम मोदी पांच फरवरी को सेक्टर छह में बनाए गये स्टेट पवेलियन पर गंगा स्नान और पूजा करेंगे। मेला प्राधिकरण के अफसरों के अनुसार मार्गों पर लगे पुलिस विभाग के बेरीकेटस को सामान्य यातायात की दृष्टि से हटा दिया गया है।

मौनी अमावस्या को भी डायवर्जन स्कीम लागू थी

डीएम प्रयागराज रवींद्र कुमार मंदार ने बताया कि मौनी अमावस्या के लिए जिला प्रशासन और मेला प्रशासन द्वारा डायवर्जन स्कीम लागू की गई थी, लेकिन अब पुलिस द्वारा डायवर्जन स्कीम को हटाया जा रहा है। 31 जनवरी, एक  फरवरी और चार  फरवरी को किसी भी तरह से वाहन पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। दो और तीन फरवरी को वसंत पंचमी के स्नान पर लागू डायवर्जन स्कीम लागू होगी। योजना मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश की बहुत अलग प्रक्रिया है, मेला अधिकारी और डीआईजी सभी को इसकी जानकारी देंगे। कमिश्नरी क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर किसी भी तरह से कोई प्रतिबंध नहीं है।

स्वास्थ्य सेवा

वसंत पंचमी के स्नान पर्व को ध्यान में रखते हुए महाकुम्भ नगर में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेडिकल फोर्स मैदान में सक्रिय हो गई है। 360 बेड की क्षमता वाले 23 अस्पताल श्रद्धालुओं की देखभाल के लिए तैयार किए गए हैं। इसे जांचने के लिए स्पेशल मेडिकल टीम ने संपूर्ण मेला क्षेत्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों ने मेला क्षेत्र का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। एंबुलेंस और आपातकालीन सुविधाओं की समीक्षा कर तैनाती को सुनिश्चित किया गया।

जीरो एरर सुरक्षा इंतजाम

संगम पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए जाएंगे और वहां भीड़ के दबाव वाले पांच और स्थानों को चिह्नित कर बैरिकेडिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर  मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने गुरुवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया था। इन दोनों अधिकारियों ने वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर्व को लेकर की जा रही तैयारियों की भी समीक्षा की थी। पुलिस महानिदेशक ने अलग से भी पुलिस अधिकारियों के साथ वार्ता की। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा प्लान में बदलाव करते हुए नई योजना तैयार की जिसमें महाकुम्भ में प्रवेश मार्गों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव रोकने के प्रबंध किए गए हैं। सभी रास्तों पर पर्याप्त साइनेज लगवाए जा रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं, स्नानार्थियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि मनोबल नीचा न करें और इसे और अच्छे ढंग से करने की भावना से काम करें। आगामी अमृत स्नान पर्व वसंत पंचमी को जीरो एरर बनाया जाए। इसके लिए यदि विशेषज्ञों की मदद लेनी हो, तो ली जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थलों पर सर्वाधिक भीड़ है, वहां ज्यादा से ज्यादा अधिकारी फोर्स के साथ मौजूद रहें। सीमा क्षेत्र में एसपी स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाए। आने वाले अमृत स्नान पर हमें संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ को जाने से रोकना होगा। लोगों को रोकने के लिए कई स्तरों पर बैरीकेडिंग किए जाएं। डायवर्जन प्लान को लागू किया जाए।

सफाई

मुख्य सचिव ने सैनिटेशन को लेकर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि मेले के अंदर कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। अधिकारी खड़े होकर साफ सफाई सुनिश्चित कराएं। पूरी टीम फील्ड में नजर आनी चाहिए। स्वच्छ महाकुम्भ मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि वसंत पंचमी के अमृत स्नान को लेकर इस बार स्पेशल स्ट्रैटेजिक डेप्लायमेंट प्लान लागू किया जाएगा। इसमें जोनल प्लान भी शामिल है, ताकि जो जहां पर आए वहीं स्नान करे।

Share this: