Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Apr 6, 2025 🕒 5:00 PM

लखनऊ के तीन और होटलों को उड़ाने की धमकी

लखनऊ के तीन और होटलों को उड़ाने की धमकी

Share this:

बम और डॉग स्कवायड दस्ते की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

Lucknow news : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को तीन और फाइव स्टार होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद बम निरोधक दस्ता गोमती नगर के होटल ताज, रेनेसां और सिलवेट का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉग स्क्वाड की टीम भी मौजूद रही।

रविवार को भी शहर के नौ नामचीन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

हालांकि, पुलिस और बम स्कवायड दस्ते की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु होटल परिसर में नहीं मिली। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि आज कोई मेल नहीं आई। त्योहार के चलते सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग कराई गई है। उधर साइबर क्राइम सेल धमकी भरे मेल का आईपी एड्रेस के बारे में जानकारी जुटा रहा है। एसीपी गोमतीनगर विकास जयसवाल का कहना है कि त्योहार को देखते हुए सुरक्षा दृष्टि से अभियान चलाया गया है। शहर के अन्य बड़े होटलों की जांच की भी जाएगी।

रविवार को भी होटल ताज में एक ईमेल आया। इसमें होटल को बम से उड़ाने की धमकी थी। ईमेल में ताज होटल के परिसर में कई जगह बम होने की बात कही गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे होटल को सील कर दिया। डॉग स्‍कावयड को भी मौके पर बुला लिया गया। शुरूआती छानबीन में ये बात सामने आई कि किसी शरारती तत्‍व ने त्‍योहार के सीजन पर माहौल बिगाड़ने के लिए धमकी भरे ईमेल भेजा होगा। हालांकि, अभी तक किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​फिलहाल मामले की जांच कर रही हैं।

एक होटल के प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने बताया, हमें सुबह धमकी भरा मेल मिला। एहतियात के तौर पर हमने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी और एक टीम मामले की जांच करने आई है। उन्होंने कहा, हमारे पास पहले से ही सभी मेहमानों और उनके सामान को स्कैन करने की व्यवस्था है। फिर भी एहतियात के तौर पर हम होटल को स्कैन करने में पुलिस की मदद कर रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया, साइबर अपराध इकाई को मामले से अवगत कराया गया है। तीन होटलों में जांच की गई मगर वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उत्तर प्रदेश सरकार के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, मानक अभ्यास का पालन किया गया है। लोगों की निकासी और बम निरोधक दस्ते की जांच से जुड़े मानक होते हैं जिनका पालन किया गया है। पिछले एक पखवाड़े के दौरान भारतीय विमानन सेवाओं को भी निशाना बनाने संबंधी कई फर्जी बम धमकियां मिली हैं।

Share this:

Latest Updates