Lucknow news, UP news : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले बसपा में बड़ा ऐक्शन हो गया है। मेरठ में दावत-ए-वलीमा खाने गए पार्टी के तीन नेताओं को मायावती ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। बताया जा रहा है कि एक ऑडियो वायरल होने के बाद तीनों नेताओं पर कार्रवाई की गई है। इस ऑडियो में तीनों नेताओं को शादी में जाने से रोकने की कोशिश की जा रही है। न मानने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक, अनुशासनहीनता के आरोप में बसपा के पूर्व मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर सिंह को पार्टी से निकाला गया है। बसपा के जिला अध्यक्ष मोहित जाटव ने तीनों के निष्कासन का पत्र जारी किया है। बताया जा रहा है कि बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम और प्रशांत गौतम के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में उन्हें मुनकाद अली के बेटे की शादी में जाने से मना किया जा रहा है।
मुनकाद अली के घर दावत खाने गए बसपा के तीन नेता पार्टी से बेदखल किए गए
Share this:
Share this: