Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 7:50 AM

भारतीय रेल में मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए  तीन दिवसीय चुनाव शुरू, फैसला 12 को

भारतीय रेल में मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए  तीन दिवसीय चुनाव शुरू, फैसला 12 को

Share this:

Dhanbad News : रेलवे यूनियन के चुनाव को लेकर बुधवार से पुरे देश में मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चूका है । मतदान की प्रक्रिया तीन दिन 4 ,5 और 6 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहा । 04 और 05 दिसंबर को सभी तरह के रेलकर्मी मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगें जबकि 6 दिसंबर को सिर्फ रनिंग रेल कर्मी मतदान में भाग लेंगे। 12 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। रेलवे की यूनियन मान्यता चुनाव के लिए धनबाद जिले में 10 और पूरे मंडल में 33 बूथ बनाए गए हैं। धनबाद जिले में डीआरएम ऑफिस के अलावा स्टेशन रोड में स्थित रेलवे ऑडिटोरियम, स्टेशन के बगल में स्थित सेफ्टी कैंप, रांगाटांड़ गया पुल के पास स्थित टीआरडी ऑफिस और ओल्ड स्टेशन में स्थित कैरेज एंड वैगन ऑफिस में बूथ बनाए गए हैं।

IMG 20241204 WA0016 1

इसके अलावा गोमो में सामुदायिक भवन, लोको शेड और रेलवे अस्पताल, कतरास में पीडब्ल्यूआई ऑफिस तथा पाथरडीह में आरआरआई बिल्डिंग को बूथ बनाया गया है। इस चुनाव में छह यूनियन ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस, ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन, पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ, पूर्व मध्य रेलवे मजदूर कांग्रेस और स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन मैदान में है.यूनियन चुनाव में पड़ने वाले कुल मत का 35 प्रतिशत मत लाने वाली यूनियन को मान्यता दी जाएगी।

Share this:

Latest Updates