Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

पीएलएफआई कमांडर दुर्गा सिंह समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

पीएलएफआई कमांडर दुर्गा सिंह समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

Share this:

Gumla news, Jharkhand news : गुमला जिले के कामडारा पुलिस ने गुरुवार को कारोबारियों से लेवी मांगने और जान मारने की धमकी देनेवाले पीएलएफआई कमांडर दुर्गा सिंह उर्फ प्रभाकर सिंह समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सलियों में दुर्गा सिंह, कलेश्वर हजाम और रामकुमार सिंह शामिल हैं। इनके पास से एक डबल बैरल रायफल, एक देशी कट्टा, आठ गोली, तीन पीएलएफआई का पर्चा, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद किये गये हैं।

एसपी शम्भु सिंह ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पीएलएफआई के दिनेश गोप के गिरफ्तार होने के बाद दुर्गा सिंह संगठन की कमान सम्भाल रहा था। दुर्गा सिंह के खिलाफ गुमला जिला सहित अन्य जिलों में 18 मामले दर्ज हैं। वह पीएलएफआई का संस्थापक सदस्य है।

उन्होंने बताया कि दुर्गा सिंह लम्बे समय से झारखंड के अलग-अलग जिले में कारोबारियों से लेवी की मांग कर रहा था। पुलिस ने दुर्गा सिंह को गुमला जिले के कामडारा से गिरफ्तार किया है।

Share this:

Latest Updates