Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 11:36 AM

सुरक्षा बढ़ाने के लिए खुद रचवाया जाल, यह सुनते ही भड़क गए पप्पू यादव, कहा…  

सुरक्षा बढ़ाने के लिए खुद रचवाया जाल, यह सुनते ही भड़क गए पप्पू यादव, कहा…  

Share this:

Purnia news, Bihar news : बिहार में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रही धमकियों का पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह वाकई चकित करती है। पुलिस का कहना है कि पप्पू यादव द्वारा खुद अपने समर्थकों द्वारा यह जाल बुनवाया गया, ताकि उनकी सुरक्षा बढ़ाई जा सके। पुलिस की इस चाल पर भड़के पप्पू यादव ने गरज कर कहा कि यदि हिम्मत है तो पूरे मामले की जांच सीबीआई से करा दीजिए, लेकिन झूठ मत बोलिए। उन्हें सुरक्षा बढ़ाने के लिए कोई चाल चलने की जरूरत नहीं है। फेसबुक पर लाइव होकर कहा कि मैं महाराष्ट्र गया, अभी दिल्ली में हूं, कोई सुरक्षा है क्या। जिसको मारना है मार देगा। उन्होंने एसपी की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया।

मेरे खिलाफ रचा गया षड्यंत्र

पप्पू यादव ने केंद्र और राज्य सरकार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, यह उनके खिलाफ बहुत बड़ा षडयंत्र रचा गया है। जिस व्यक्ति ने यह पुलिस को बताया कि इस साजिश के लिए उसे दो हजार रुपये एडवांस दिया, पुलिस उस रुपये देने वाले को सामने लाए। वे हाईकोर्ट के जज की निगरानी में पूरे मामले की जांच चाहते हैं।

कभी पाकिस्तान, तो कभी मलेशिया से आया फोन

कहा कि  डीजी साहब से भी पूछना चाहूंगा कि मैंने 29 फोन नंबर धमकी के भेजे हैं। कभी पाकिस्तान तो कभी मलेशिया से फोन आया था। पप्पू यादव से बात करने की हिम्मत है। इसके पीछे कौन है पता कीजिए। पुलिस वही व्यवहार कर रही है, जो दिवंगत कांग्रेस विधायक हेमंत शाही के साथ किया था। उन्हें गोली लगने पर तत्कालीन सरकार व प्रशासन ने उन पर घायल होने की नौटंकी का आरोप लगाया। बाद में इलाजरत हेमंत शाही की मृत्यु हो गई। पुन: वही हो रहा है।

Share this:

Latest Updates