Bengaluru news : तेलंगाना की राजधानी बेंगलुरु को देश में सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है। यहां ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर हो जाती है और इसके रियल टाइम को जानना बड़ा कठिन हो जाता है। इस समस्या को दूर करने के लिए मॉडर्न ट्रैफिक पुलिस ने नया आइडिया निकला है और इसके अनुसार उसने एक नई वेबसाइट लांच की है, जो वाहन चालकों को सही समय पर ट्रैफिक की सही जानकारी देगी। संयुक्त पुलिस कमिश्नर अनुचेत के हवाले से बताया गया कि वेबसाइट पर मौजूद ‘Navigate Bengaluru’ सेक्शन पर जाकर नागरिकों को वह मंच मिल जाएगा, जहां पूरे शहर में सड़क मार्ग से घूमने के रूट और लाइव ट्रैफिक डाटा मिलेगा। इससे लोगों को रास्तों पर आवाजाही करने में पहले की तुलना में काफी ज्यादा सुविधा होने वाली है।
कैसे मिलेगा रियल टाइम अपडेट
वेबसाइट मुख्य तौर पर 3 बिन्दुओं पर काम करेगी। 1. ट्रैफिक प्रबंधन (Traffic management)। 2. ट्रैफिक नियमों को लागू करना (Enforcement) और 3. सड़क सुरक्षा (Road Safety)। अब उम्मीद की जा रही है कि इससे आम नागरिकों का अनुभव पहले के मुकाबले निश्चित रूप से बेहतर होगा। इस नए वेबसाइट का डिजाइन और इसे विकसित किया है सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस, कर्नाटक सरकार। इस नयी वेबसाइट के लॉन्च होने के बाद इसके पुराने वाले वर्जन को हटा दिया गया है। नई वेबसाइटज्यादा बेहतर और स्मार्ट तरीके से ट्रैफिक का अपेडट देता है। बेंगलुरु में ट्रैफिक से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए नए वेबसाइट https://btp.karnataka.gov.in पर जा सकते हैं।