Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

रांची में 11 पुलिस पदाधिकारियों के तबादले

रांची में 11 पुलिस पदाधिकारियों के तबादले

Share this:


Ranchi News : रांची जिलाबल में पदस्थापित 11 पुलिस पदाधिकारियों का एसएसपी ने बुधवार को तबादला किया है। इससे सम्बन्धित आदेश जारी कर दिये गये हैं।
जारी आदेश के अनुसार नगर नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो को डोरंडा थाना प्रभारी बनाया गया है। डोरंडा थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित आनन्द किशोर को नगर नियंत्रण कक्ष, बीआईटी मेसरा ओपी प्रभारी के पद पर पदस्थापित एसआई रोशन कुमार सिंह को कांके थाना, खादगढ़ा टीओपी प्रभारी एसआई संजीव कुमार को मेसरा ओपी प्रभारी, मुरी ओपी में पदस्थापित एसआई दिवाकर कुमार को खादगढ़ा टीओपी प्रभारी, एदलहातु टीओपी प्रभारी के पद पर पदस्थापित एसआई टिंकू रजक को कांके थाना, एसआई पूजा विभूति उरांव को एदलहातु टीओपी प्रभारी, एसआई चूड़ामणि टुडू को टाटीसिलवे थाना, उदय कुमार को सिल्ली थाना, एएसआई सुरेन्द्र प्रसाद को कांके थाना और एएसआई जुल्फिकार अली को रातु थाना में पदस्थापित किया गया है।

Share this:

Latest Updates