Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अमेरिका में नए साल के जश्न में ट्रक से भीड़ पर हमला, फायरिंग में 10 की मौत, 30 लोग घायल

अमेरिका में नए साल के जश्न में ट्रक से भीड़ पर हमला, फायरिंग में 10 की मौत, 30 लोग घायल

Share this:

Washington news :  अमेरिका के लुसियाना राज्य के न्यू ऑरलियन्स शहर में पहली जनवरी को एक शख्स ने जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दी। इसमें कम से कम 10 लोगों की जान चली गई है। वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह घटना शहर के बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तड़के हमलावर तेज रफ्तार पिकअप ट्रक लेकर आया और नया साल का जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ा दिया। इसके बाद उसमें से एक शख्स उतरा। उसने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस फोर्स को भी फायरिंग करनी पड़ी। हमलावर शख्स पकड़ा गया है या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था। इस घटना के बाद नए साल के जश्न का माहौल मातम में बदल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल लोगों को शहर के पांच अस्पतालों में भेजा गया है।

एलजीबीटीक्यू पार्टियों के लिए चर्चित है यह क्षेत्र 

बॉर्बन स्ट्रीट पर कई बार और रेस्तरां हैं। यह इलाका एलजीबीटीक्यू पार्टियों के लिए चर्चित है और इसे इलाके को समलैंगिक समुदाय का दिल कहा जाता है। बुधवार को नए साल का जश्न मनाने के लिए यहां एलजीबीटीक्यू समुदाय के कई लोग पहुंचे थे। लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने इस हादसे को ‘भयानक’ करार दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हादसे में घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना करने को कहा। न्यू ऑरलियन्स की मेयर लाटोया कैंट्रेल ने इस हादसे को आतंकी हमला बताया है। उन्होंने कहा कि घटना की अभी भी जांच हो रही है।

जर्मनी में भी ऐसा ही हादसा हुआ था

एफबीआई एजेंट डंकन ने कहा कि घटनास्थल पर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिले हैं। यानी कि इन्हें हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या इनका इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी। एफबीआई की स्पेशल एजेंट एल्थिया डंकन ने इस मामले पर प्रेस ब्रीफिंग की है। उन्होंने कहा कि एफबीआई ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है। यह कोई आतंकी घटना नहीं है। इससे पहले शहर की मेयर ने इसे आतंकी घटना बताया था। इससे पहले 25 दिसंबर को जर्मनी में भी ऐसा ही हादसा हुआ था। एक सऊदी डॉक्टर ने मैगडेबर्ग शहर के मार्केट में लोगों पर कार चढ़ा दी थी। घटना में 5 की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Share this: