Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 10:27 PM

जबलपुर में महाकुम्भ से लौट रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हैदराबाद के 07 श्रद्धालुओं की मौत

जबलपुर में महाकुम्भ से लौट रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, हैदराबाद के 07 श्रद्धालुओं की मौत

Share this:

Jabalpur News: नागपुर-प्रयागराज हाई-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। महाकुम्भ से लौट रही ट्रैवलर बस को एक बेकाबू ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक कार भी ट्रक की चपेट में आ गयी। हादसे में बस में सवार हैदराबाद (तेलंगाना) के रहनेवाले सात श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों को जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से कहा कि हादसा बहुत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार और सभी परिजनों से सम्पर्क कर शवों को पहुंचाने की व्यवस्था की जाये।
हादसा मंगलवार को मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के सिहोरा ब्लाक के मोहला गांव के पास हुआ। हैदराबाद के रहने वाले नौ लोग ट्रैवलर बस से महाकुम्भ में स्नान करने के लिए प्रयागराज आये थे। महाकुम्भ में स्नान करने के बाद सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर मोहला बरगी गांव के पास ट्रैवलर बस पहुंची, तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक और सड़क की रेलिंग के बीच फंसी ट्रैवलर बुरी तरह पिचक गयी, जिससे सभी नौ लोग उसमें बुरी तरह फंस गये। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला। इसमें सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद सामने से आ रही एक कार ट्रैवलर और ट्रक से टकरा गयी। हालांकि, कार सवार सभी लोग एयरबैग खुलने से सुरक्षित बच गये।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और एसडीएम रूपेश सिंघई मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक ट्रक जबलपुर से पुट्टी लेकर कटनी की ओर जा रहा था। मोहला बरगी के पास ट्रक का टायर फट गया। अनियंत्रित होकर वह सड़क की दूसरी साइड पहुंच गया। इसी बीच प्रयागराज से लौट रही ट्रैवलर बस को टक्कर मार दी। हादसे में आनंद कंसारी व शशि कंसारी पुत्र त्रिभुवन कंसारी, रवि वैश्य पुत्र विश्वनाथन, टीवी प्रसाद, मल्ला रेड्डी, वी संतोष पुत्र श्री हरि और राजू की मौत हो गयी। जबकि, एस नवीनाचार्य पुत्र रामाचार्य और बालकृष्ण पुत्र श्रीराम घायल हो गये। सभी मृतक हैदराबाद (तेलंगाना) के रहने वाले थे। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि मृतकों के परिजन को घटना की सूचना दे दी गयी है। वह हैदराबाद से रवाना हो चुके हैं।

Share this:

Latest Updates