Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 10:16 AM

घर-घर में पूजा जाता है तुलसी का पौधा, इसके महत्व को समझें, ना करें यह काम…

घर-घर में पूजा जाता है तुलसी का पौधा, इसके महत्व को समझें, ना करें यह काम…

Share this:

Dharm adhyatm, jyotish: पूरे देश में ऐसा कोई हिंदू परिवार नहीं होगा, जिसके घर में तुलसी के पौधे की पूजा नहीं होती होगी। तुलसी का पौधा हमारे जीवन के लिए चिकित्सकीय दृष्टि से जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही ज्योतिषीय दृष्टि से भी। अतः हमें यह जानना जरूरी है कि अगर अपने घर में तुलसी का पौधा लगाए हैं तो कैसे क्या-क्या करना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं कि तुलसी पूजा में दोष न लगे और घर में भी किसी प्रकार का वास्तु दोष न उत्पन्न हो, इसके लिए आपको क्या सावधानी बरतनी है।

यह ठीक से समझना जरूरी

ठीक से समझिए कि धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी का पौधा घर में रखने से घर में सकारात्मकता का माहौल बना रहता है। साथ ही घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है। शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि घर में तुलसी का पौधा रखने के कई नियम भी बताए गए हैं। जिनका पालन करना जरूरी माना गया है।

तुलसी के पौधे के पास नहीं रखें यह सामान

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पौधे के पास शालिग्राम भगवान की स्थापना, तांबे का बर्तन, शमी या बेल का पौधा आदि रखना शुभ माना गया है। तो वहीं तुलसी के पास शिवलिंग, कांटेदार पौधा और शू रैक रखना अशुभ माना जाता है। बता दें कि तुलसी के पौधे और झाड़ू दोनों को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। एक ओर जहां तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है, तो वहीं झाड़ू से घर की गंदगी साफ की जाती है। ऐसे में तुलसी को झाड़ू के पास नहीं रखना चाहिए।

केले के पत्ते की झाड़ू

ज्योतिष शास्त्र बताता है कि केले के पत्ते से बनी झाड़ू को तुलसी के पौधे के पास रखने से घर की आर्थिक स्थिति में मजबूती आती है। धन लाभ के योग बनते हैं और धन वृद्धि के भी योग बनते हैं। धन प्राप्ति के नए मार्ग भी खुलते हैं और सुख-समृद्धि आती है। इन सब चीजों का अगर आप ठीक से पालन करते हैं तो आपका परिवार सुखी संपन्न होगा।

Share this:

Latest Updates