Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Apr 7, 2025 🕒 1:23 AM

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर समेत दो गिरफ्तार

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर समेत दो गिरफ्तार

Share this:


Budhmu News :
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुढ़मू थाना क्षेत्र के चौनगढ़ा से प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर सुनील मुंडा उर्फ भरत जी को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। सुनील मुंडा पुलिस के साथ तीन देशी पिस्टल, छह जिंदा गोली, एक मोबाइल और राउटर बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस उप-महानिरीक्षक-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित संगठन टीएसपीसी का एरिया कमाण्डर सुनील मुण्डा उर्फ भरत जी अपने दस्ता सदस्यों के साथ बुढ़मू थाना क्षेत्र के चौनगड़ा खुटेर मैदान में किसी उग्रवादी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुआ है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक खलारी रांची के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बुढ़मू थाना क्षेत्र के चौनगड़ा खुटेर मैदान का घेराबंदी कर छापामारी की गयी।

टीएसपीसी के एरिया कमाण्डर सुनील मुण्डा से हुई हथियार बरामद

इस दौरान भागने के क्रम में टीएसपीसी का एरिया कमाण्डर सुनील मुण्डा उर्फ भरत जी को एक देशी पिस्टल, गोली, मोबाइल एवं राउटर के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही, सुनील मुण्डा उर्फ भरत जी की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी का एरिया कमांडर समेत दो गिरफ्तार के आधार पर उक स्थल पर स्थित पेड़ में छिपा कर झोला में रखा हुआ दो देशी पिस्तौल एवं छह जिन्दा गोली बरामद किया गया। सुनील मुण्डा उर्फ भरत जी से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह टीएसपीसी का एरिया कमाण्डर है और यह सबजोनल कमाण्डर अरविन्द जी के दस्ता के साथ क्षेत्र में रंगदारी मांगने का कार्य करता है। यह क्षेत्र के जमीन कारोबारी, क्रशर मालिक, ईंट भट्ठे मालिकों और विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से रंगदारी के रूप में मोटी रकम मांगता है और नहीं देने पर कार्य स्थल पर जाकर आगजनी, तोड़फोड़, एवं फायरिंग की घटना को अंजाम देता है। वहीं, छानबीन के क्रम में सुनील मुंडा के लिए रेकी करनेवाले रूपेश कुमार को उसके घर न्यू मधुकम सुखदेवनगर से गिरफ्तार किया गया है। बीते वर्ष सुनील मुंडा ने रांची जिला के बुढ़मू थाना, ठाकुरगांव थाना और पिठौरिया थाना सहित रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में फायरिंग और अगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया है। उस पर पूर्व से 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। छापेमारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक खलारी रामनारायण चौधरी, पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी खलारी थाना विजय सिंह, पुलिस निरीक्षक मांडर अंचल शशिभूषण चौधरी, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार महतो, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार, ठाकुरगांव थाना प्रभारी विनीत कुमार सदलबल शामिल थे।

Share this:

Latest Updates