Narayanpur News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के गारपा कैम्प के पास शुक्रवार सुबह नक्सलियों के लगाये गये प्रेशर आईईडी के विस्फोट से सीमा सशस्त्र बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गये। इनके नाम रवीन्द्रपाल और रवि पटेल हैं। घायल जवानों को नारायणपुर जिला अस्पताल में लाया गया हैं। घायल जवानों के पैर सहित शरीर के अन्य अंगों में चोटें आयी हैं।
नारायणपुर एएसपी राबिंसन गुड़िया ने बताया कि गारपा में बन रही सड़क के लिए रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) लगायी जा रही थी। इस दौरान आईईडी विस्फोट की यह घटना हुई है, जिसमें दो जवान घायल हुए हैं, लेकिन दोनों घायल जवानों की स्थिति ठीक है। इलाके में सर्च अभियान जारी है।
पुलिस के अनुसार नारायणपुर जिले के अंदरूनी इलाके गरपा में हाल ही में सुरक्षाबलों का कैम्प खुला है। शुक्रवार की सुबह बीएसएफ के जवान ओआरपी (रोड ओपनिंग पार्टी) अभियान पर निकले हुए थे। अभियान के दौरान नक्सलियों के लगाये गये प्रेशर आईईडी विस्फोट से दो जवान घायल हो गये, जिन्हें साथी जवान घटनास्थल से अस्पताल लेकर आये हैं।
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के प्रेशर आईईडी विस्फोट से बीएसएफ के दो जवान घायल
Share this:
Share this: