Saharsa news: सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कांप बाजार स्थित शिव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय प्रखंड वार्षिकोत्सव सतमत सत्संग को लेकर स्वामी सुनीलानन्द बाबा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें 28 एवं 29 को कांप बाजार शिव मंदिर परिसर में संतमत सत्संग का आयोजन का निर्णय लिया गया।
पधारेंगे आचार्यजी स्वामी योगानंदजी महाराज
स्वामी सुनीलानन्द बाबा ने कहा कि सत्संग के दौरान भजन, स्तुति, विनती, सदग्रंथ पाठ के साथ प्रवचन कार्यक्रम होगा। प्रवचनकर्ता संत सद्गुरु महर्षि मेहीं परमहंस जी महाराज के तपोनिष्ठ प्रिय शिष्य पूज्यपाद आचार्य स्वामी योगानंद जी महाराज पधारेंगे।
कमेटी के सक्रिय सदस्य थे मौजूद
इसके आयोजक तमाम कांप पूर्वी और कांप पश्चिमी तथा प्रखंड कमिटी के लोग हैं। मौके पर सुशील अमीन, अमित कुमार शिक्षक, गजेन्द्र यादव, उदीत यादव, महेश्वर भगत, महानंद भगत, बेचन मुखिया, पन्ना लाल यादव, अमरेन्द्र यादव तथा अन्य लोग उपस्थित थे।