Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

दिल्ली एयरपोर्ट के दो कर्मचारी यात्री के बैग से 2500 अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार

दिल्ली एयरपोर्ट के दो कर्मचारी यात्री के बैग से 2500 अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार

Share this:

New Delhi news : दिल्ली एयरपोर्ट के दो कर्मचारियों को एक यात्री के बैग से 2,500 अमेरिकी डॉलर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) के खोया-पाया विभाग के कनिष्ठ प्रबंधक गौरव कुमार (38) और ऑपरेटर प्रकाश चंद (59) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार कुमार और प्रकाश ने उनके कार्यालय में रखे एक बैग से पैसे चुराए और उसे आपस में बांट लिया। एक अमेरिकी नागरिक और बता दें कि ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया’ (ओसीआई) कार्डधारक रोशन पटेल 11 सितंबर, 2024 को दिल्ली पहुंचीं और उन्होंने पाया कि उनका बैग गायब है। बाद में बैग को ढूंढकर एयरपोर्ट के खोया-पाया विभाग में जमा करा दिया गया। पुलिस ने बताया कि बैग वापस लेने के बाद पटेल ने पाया कि उसमें से नकदी गायब है और उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मामले में कुमार और प्रकाश की संलिप्तता पायी गई।

Share this:

Latest Updates