Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

शिरडी में साईबाबा संस्थान के दो कर्मचारियों की हत्या, एक घायल

शिरडी में साईबाबा संस्थान के दो कर्मचारियों की हत्या, एक घायल

Share this:


Mumbai News: शिरडी में साईं बाबा संस्थान के दो कर्मचारियों की हत्या कर दी गयी, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। ड्यूटी पर जाते समय सोमवार को इस वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और एक घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अहिल्यानगर जिले के शिरडी में साईबाबा संस्थान के तीन कर्मचारियों पर अलग-अलग स्थानों पर हमले की घटनाएं हुईं। कर्मचारी सुभाष साहेबराव घोडे (45) पर चाकू से हमला साईनगर इलाके में और कर्मचारी नितिन कृष्ण शेजुल (32) पर चाकू से हमला साकुरी इलाके में अज्ञात बदमाशों ने किया। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। तीसरे कर्मचारी कृष्णा देहरकर पर नादुरखी रोड पर हमला किया गया। उनका लोनी के प्रवरा अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है और पता लगा रही है कि कहीं आरोपियों ने इन दोनों से पुरानी दुश्मनी का बदला तो नहीं लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये जायेंगे।

Share this:

Latest Updates