Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो समूह भिड़े, गाड़ियां और दुकानें फूंकीं गईं, कई लोग घायल

गिरिडीह में होली जुलूस के दौरान दो समूह भिड़े, गाड़ियां और दुकानें फूंकीं गईं, कई लोग घायल

Share this:

Giridih news: देशभर में होली का त्योहार पांरपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच झारखंड के गिरिडीह जिले में होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस झड़ंप में कई लोग घायल हो गए। यहां जमकर आगजनी हुई। कई दुकानें जला दी गईं। उत्पातियों ने बाइक-कार सहित कई वाहनों में आग लगा दी गई। इस बवाल की सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई। फिर भारी पुलिस बल की तैनाती इलाके में की गई है, जिसके बाद अब स्थिति कंट्रोल में बताई जा रही है।

पुलिस बल की तैनाती, स्थिति नियंत्रण में

मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह जिले में शुक्रवार की रात होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में हो गई। इस झड़ंप में कम से कम तीन दुकानों में कथित तौर पर आग लगा दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।

घोडथंबा में होली जुलूस निकालने का विरोध

अधिकारी ने बताया कि यह घटना घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया। खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा, ‘इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Share this:

Latest Updates