Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Sun, Mar 30, 2025 🕒 11:30 PM

सेना वाहन पर हमला करनेवाले अन्य दो आतंकी भी ढेर, सेना के एक कुत्ते की भी मौत

सेना वाहन पर हमला करनेवाले अन्य दो आतंकी भी ढेर, सेना के एक कुत्ते की भी मौत

Share this:


Srinagar : जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सेना के काफिले में शामिल एंबुलेंस पर फायरिंग करने वाले अन्य दोनों आतंकवादियों को भी सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इससे पहले सोमवार को एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। इस तरह सेना की एम्बुलेंस पर हमला करने वाले तीनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया है। इस ऑपरेशन में सेना का एक कुत्ता फैंटम भी गोली लगने से मारा गया।

1000742398


अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर के एक गांव के पास जंगल में छिपे दो आतंकवादियों को भी मार गिराया है, जिससे नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास 27 घंटे तक चली मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों की संख्या तीन हो गयी है।
दरअसल, सोमवार सुबह एलओसी के पास सेना के काफिले में शामिल एंबुलेंस पर तीन आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी। इस पर सुरक्षाबलों
ने जवाबी फायरिंग कर सोमवार को ही एक आतंकवादी को मार गिराया था। इसके बाद अन्य दोनों आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया
था। इस कार्रवाई में विशेष बलों और एनएसजी कमांडो और बीएमपी-पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों का इस्तेमाल भी किया गया।
अधिकारियों के अनुसार सोमवार को सेना और पुलिस की संयुक्त टीमों ने साथ बटाल-खौर क्षेत्र के जोगवान गांव में असन मंदिर के पास रात भर की निगरानी की। इसके बाद मंगलवार को सुबह फिर भीषण गोलीबारी हुई जिसके परिणामस्वरूप सुरक्षाबलों को एक महत्त्वपूर्ण जीत मिली। इस मुठभेड़ में अन्य दोनों आतंकवादियों को मार गिराया।

Share this:

Latest Updates