Dhanbad News : गुरुवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद में दो मोक्ष वाहन और एक एंबुलेंस सेवा बहाल की गई। इसका विधिवत पूजा करते हुए चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह एवं सचिव रविन्द्र नाथ ठाकुर ने नारियल फोड़कर शुभारंभ किया। इस मौके पर चेयरमैन सलाहकार कुमार मधुरेन्द्र सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी एल.बी.किशोर नाथ शाहदेव व संयुक्त सचिव दिलीप कुमार सिंह मौजूद थे।इसके उपरांत अधीक्षक एसएनएमएमसीएच, चेयरमैन भारतीय रेडक्रास समिति कौशलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। अधीक्षक डॉ. संजय चौरसिया एसएनएमएमसीएच से वार्ता करते हुए कुछ सुझाव आदान-प्रदान किया । वार्ता के दौरान संयुक्त सचिव दिलीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष श्वेतांबरा पाठक,नोडल पदाधिकारी वाहन देवेन्द्र कुमार,अनिल भगत व लीला मांजी उपस्थित थे।अधीक्षक एसएनएमएमसीएच धनबाद से तीनों चालकों निर्मल कुमार गोराई, विजय कुमार व भगत कृष्ण कुमार वर्मा का परिचय कराया गया डाक्टर सुरेन्द्र प्रसाद व हरेंद्र कुमार एसएनएमएमसीएच ने तीनों चालकों का नंबर लेकर उनके संबंध में विस्तृत जानकार लेने के बाद बैठक संपन्न हुई।
भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी में दो मोक्ष वाहन और एक एंबुलेंस की सेवा बहाल
Share this:
Share this: