New Delhi News: भूटान के 40 वरिष्ठ और मध्य स्तर के अधिकारियों के लिए प्रशासन ने विगत 21 मार्च को नयी दिल्ली के कककऊएट में कार्यक्रम सम्पन्न किया। भूटान के चुनाव आयुक्त ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने ईसीएस डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ 18 मार्च को ईसीआई में कॉल के दौरान भूटान के चुनाव आयुक्त से मुलाकात की। 21 मार्च को आईडेम में एक वेलडिक्टरी सत्र आयोजित किया गया था। भूटान के साथ चुनावी सहयोग और क्षमता-निर्माण की सगाई को गहरा करने के लिए भारत ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।
चुनाव पर दो सप्ताह का आवासीय क्षमता विकास कार्यक्रम

Share this:
Share this:

