Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 2:32 AM

यूक्रेन का रूस पर दूसरे दिन भी बड़ा हमला, नए साल में पुतिन और जेलेंस्की में भयंकर हुई जंग

यूक्रेन का रूस पर दूसरे दिन भी बड़ा हमला, नए साल में पुतिन और जेलेंस्की में भयंकर हुई जंग

Share this:

Moscow News: नए साल में रूस और यूक्रेन के बीच जंग और खतरनाक रूप ले चुकी है। शनिवार को यूक्रेन ने रूसी इलाकों पर ड्रोन और अमेरिकी मिसाइलों से हमला किया था, जिससे रूस बौखला गया है। रूस इससे पहले जवाबी हमला करता, यूक्रेनी सेना ने रविवार को रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में बड़ा हमला किया है। इस इलाके पर बीते 6 अगस्त को यूक्रेनी सैनिकों ने घुसपैठ की थी। पिछले पांच महीनों से रूसी सेना अपने इलाके से यूक्रेन को खदेड़ने का प्रयास कर रही है। रूस के इस काम में उत्तर कोरिया के सैनिक भी मदद कर रहे हैं।
हमला कितना बड़ा है और नुकसान कितना हुआ? रूसी मीडिया ने इस पर अभी खुलकर जानकारी नहीं दी है। रूसी मीडिया ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि यूक्रेन के दो बड़े हमलों को हमने नाकाम कर दिया है। समाचार एजेंसियों ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि मॉस्को के सैनिकों ने रविवार को वहां यूक्रेन के दो जवाबी हमलों को नाकाम कर दिया।

यूक्रेनी सेना ने रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में एक बड़ा नया हमला किया
रूसी सैन्य ब्लॉगर्स ने रविवार को बताया कि यूक्रेनी सेना ने रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में एक बड़ा नया हमला किया है। रूसी ब्लॉगर्स की रिपोर्ट यूक्रेन में मॉस्को के युद्ध का समर्थन करते हैं, लेकिन अक्सर रूसी विफलताओं और असफलताओं की भी जानकारी देते हैं। उन्होंने दावा किया है कि यूक्रेनी हमलों के कारण रूसी सेना बैकफुट पर है और वे अटैकिंग नहीं अब रक्षात्मक मोड में आ गए हैं।
रूसी मीडिया ऑपरेटिव्नी स्वोडकी चैनल ने कहा, “दुश्मन देश यूक्रेन के मजबूत दबाव के बावजूद, रूसी सैन्य इकाइयां वीरतापूर्वक डटे हुए हैं।” इसमें कहा गया है कि तोपखाने और छोटे हथियारों की लड़ाई हो रही है और यूक्रेन बड़ी संख्या में पैदल सेना लाने के लिए पश्चिमी बख्तरबंद वाहनों का उपयोग कर रहा है।
यूक्रेन ने इससे पहले शनिवार को रूस पर अमेरिका से मिली एटीएसीएमएस मिसाइलें दागीं। रूसी मीडिया ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि यूक्रेन की ओर से आठ इस तरह की मिसाइलें दागी गईं, लेकिन सभी को वायु रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट कर दिया है। रूस ने यूक्रेन को हमले का बदला लेने की चेतावनी दी है। रूस की चेतावनी के बाद भी यूक्रेन के रूस पर हमले थमे नहीं हैं।

Share this:

Latest Updates