Jharkhand news : पलामू जिला के उरसुला गांव में डायन बिसाही को लेकर हुए विवाद में चाचा ने अपने स्वजन के साथ मिलकर 20 वर्षीय भतीजे को पीट-पीटकर मार डाला। मृतक के स्वजन ने सात नामजद लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
तबतक पीटता रहा, जबतक वह बेहोश नहीं हो गया
रेहला थाना के उरसुला गांव निवासी गुड्डू पासवान व राधेश्याम पासवान के बीच एक वर्ष से डायन बिसाही को लेकर विवाद चल रहा था। राधेश्याम व उसके स्वजन गुड्डू पासवान की पत्नी रेणु देवी को डायन कहकर प्रताड़ित करते थे। इसे लेकर दोनों पक्षों में कई बार झड़प हो चुकी थी। रविवार की शाम करीब पांच बजे गुड्डू पासवान का छोटा पुत्र योगेंद्र पासवान आलू की बुआई कर घर लौट रहा था। इस बीच चाचा राधेश्याम पासवान व उनके स्वजन योगेंद्र के साथ उलझ गए और मारपीट शुरू कर दी। वे लोग योगेंद्र को तब तक बेरहमी से पिटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गया।
बचाने गए माता-पिता को भी किया घायल
योगेंद्र को बचाने उसके पिता गुड्डू पासवान व उसकी मां रेणु देवी पहुंचीं तो इन दोनों को भी लाठी डंडे से पीटा गया। इनके शरीर के कई हिस्सों में चोट आई है। ग्रामीण घटनास्थल से किसी तरह गंभीर रूप से घायल योगेंद्र व उसके माता-पिता को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद योगेंद्र को मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान देर रविवार की रात उसकी मौत हो गई।