Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Fri, Apr 4, 2025 🕒 8:29 AM

हर हाल में अंडरपास ग्रामीणों को देना होगा:वाणी देवी

हर हाल में अंडरपास ग्रामीणों को देना होगा:वाणी देवी

Share this:

Dhanbad tetulmari news : आजसू पार्टी की ओर से एक जुलूस निकाला गया।जिसका नेतृत्व जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 की सदस्य  वाणी देवी ने किया। जुलूस बौआकाला, नगरीकला, छोटानगरी,धारजोरी,जागेश्वर मोड आदि क्षेत्र के ग्रामीण महिलाऐ मुख्य रूप से मौजूद थी।ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि हम गांव में बसे है.किसानों को कृषक कार्य के लिए सड़क इसपार से उसपार जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।क्षेत्र के स्कूली बच्चों, मजदूर,ऱैयत तथा खेती गृहस्ती कामों में काफी दिक्कतें हो रही है। इस कार्यक्रम में आजसू पार्टी के कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष श्री हलधर महतो मौजूद थे।श्री हलधर महतो ने कहा कि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है,तो हम इस मांग को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।वहीं वाणी देवी ने कहा कि हमारी मांगे जायज है.सरकार सड़क जनता हित में बनाती है,हम विकास कार्यों का समर्थक हैं लेकिन इतनी बड़ी ग्रामीण आबादी को नजरअंदाज करेगा तो 8 लाइन सड़क को पूर्ण रूप से अनिश्चितकालीन बंद कर देंगे। हर हाल में अंडरपइस  ग्रामीणों को देना होगा.इस अवसर पर गीता देवी,मीना देवी, रानी देवी,बसंती देवी,प्रमिला देवी संगीता देवी,रेखा देवी,पूजा देवी चमेली देवी आदि हजारों महिला पुरुष मौजूद थी।

Share this:

Latest Updates