Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Mon, Mar 31, 2025 🕒 1:19 AM

केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन श्रीनगर पहुंचे, सुरक्षा और विकास परिदृश्य की करेंगे समीक्षा

केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन श्रीनगर पहुंचे, सुरक्षा और विकास परिदृश्य की करेंगे समीक्षा

Share this:

Srinagar news : केन्द्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन सोमवार को श्रीनगर पहुंचे। वह डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (एसकेआईसीसी) में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। समीक्षा बैठक में सर्दियों के मौसम के लिए जम्मू-कश्मीर की तैयारियों के कई पहलुओं पर चर्चा की जायेगी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बैठक में शीर्ष नागरिक, पुलिस और सैन्य अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में मुख्य सचिव अटल डुल्लू, गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात, सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) और खुफिया एजेंसियों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि आनेवाले महीनों में भारी बर्फबारी की उम्मीद है, इसलिए बर्फीले इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति, सड़क सम्पर्क और चिकित्सा सुविधाओं जैसी आवश्यक सेवाओं को निर्बाध सुनिश्चित करने पर जोर दिया जायेगा।

घुसपैठ रोकने का का भी प्लान बनेगा

सूत्रों ने कहा कि बैठक में घुसपैठ के प्रयासों का मुकाबला करने और केन्द्र शासित प्रदेश में आतंकवाद विरोधी अभियानों को मजबूत करने की रणनीतियों पर चर्चा की जायेगी। हाल ही में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को घुसाने के सीमा पार के प्रयासों में तेजी आयी है, जिससे ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक मजबूत कार्य योजना की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर में विकास परिदृश्य की भी समीक्षा की जायेगी, जिसमें केन्द्र प्रायोजित योजनाओं और सर्दियों से सम्बन्धित परियोजनाओं का कार्यान्वयन शामिल है। बैठक में बर्फबारी के बाद हिमस्खलन और भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में बचाव कार्यों के बारे में चर्चा की जायेगी। केन्द्रीय गृह सचिव जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों में सुधार लाने के उद्देश्य से विकासात्मक पहलों की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। बर्फबारी के बाद केन्द्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में होने वाली सुरक्षा बैठक पहली बार नहीं हो रही है। ऐसे कई उदाहरण हैं, जब कश्मीर में भारी बर्फबारी और उसके बाद सेवाएं ठप होने पर केन्द्र सरकार ने हस्तक्षेप किया है।

Share this:

Latest Updates