Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
–°C
Fetching location…

UP news : गणतंत्र दिवस व अमृत स्नान पर रहेगी अचूक सुरक्षा: डीजीपी, आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश

UP news : गणतंत्र दिवस व अमृत स्नान पर रहेगी अचूक सुरक्षा: डीजीपी, आतंकवादी संगठनों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश

Share this:

Lucknow news, UP news : प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। योगी सरकार ने महाकुंभ में श्रद्धालुओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए हर संभव प्रयास किये हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार भी महाकुंभ को लेकर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इसी बीच डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ के अमृत स्नान और 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। डीजीपी ने राज्य और जिलों के सभी एंट्री मार्गों पर लगातार प्रभावी चेकिंग करने के साथ ही सभी सीसीटीवी को एक्टिव किये जाने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने 26 जनवरी के मौके पर निकलने वाले तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरी और झांकी समेत अन्य आयोजन व कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इन रूटों पर पड़ने वाले इमारतों पर जरूरत के हिसाब से रूफ टाप ड्यूटी लगाने और ड्यूटी लगाने से पहले सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीजीपी प्रशांत कुमार ने रेलवे, बस, मेट्रो, एयरपोर्ट, सिनेमाहॉल, शॉपिंग मॉल, होटल समेत अन्य भीड़भाड़ वाले स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने और एंटी सेबोटॉज चेकिंग करने के लिए कहा है। अंतर जनपदीय और अंतः जनपदीय चेक पोस्ट और बैरियर ड्यूटी को एक्टिव कर उन्हें ब्रीफ करने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रदेश के सीमावर्ती जिलों के मार्गों पर सुरक्षा के चलते रेल, सड़क और हवाई आवागमन पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर होने वाली गतिविधियों की लागतार निगरानी बनाये रखने के साथ ही बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा बलों के साथ समन्वय बनाये रखें जाने के निर्देश दिए हैं।

डीजीपी ने कहा कि माइक्रोलाइट एयर काफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन्स व अन्य विमानों की उड़ानों पर पैनी नजर बनाए रखा जाए। साथ ही नियमों और मानकों के विपरीत इनकी उड़ान प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने निर्देश देते हुए कहा कि जनपदीय अभिसूचना तंत्र को सक्रिय रखा जाए। छोटी सी छोटी सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

डीजीपी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिबंधित और आतंकवादी संगठनों से जुड़ी हर एक्टिविटी पर नजर बनाए रखते हुए प्रभावी कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया टीम 24×7 सक्रिय रहे। आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करे। साथ ही अवैध शस्त्रों, कारतूस, विस्फोटक पदार्थ की तस्करी रोकने, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं।

गणतंत्र दिवस के आयोजनो की अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को ब्रीफ कर उच्च सतर्कता रखी जाए। नियमित चेकिंग, फुट पेट्रोलिंग और भारी बल के साथ फ्लैग मार्च करने के निर्देश दिए है। वहीं डीजीपी ने महाकुंभ के बाकी बचे अमृत स्नानों को लेकर पहले दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Share this:

Latest Updates