New Delhi news : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (सीएसई) 2025 और भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पिछले साल की तुलना में इस साल वैकेंसी घटीं हैं। यूपीएससी इस साल कुल 979 पदों को भरेगा, जबकि पिछले साल 1056 वैकेंसी निकली थी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए बुधवार से ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं। जिसमें उम्मीदवारों से 11 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे।
इस साल कुल 979 रिक्तियां निकाली गईं
यूपीएससी सिविल सर्विस में इस साल कुल 979 रिक्तियां निकाली गई हैं। इसमें से आईएफएस के लिए 150 पद हैं।
यूपीएससी आईएएस, आईएफएस में फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे मुख्य परीक्षा से पहले उत्तीर्ण होने का प्रमाण प्रस्तुत करें। व्यावसायिक या तकनीकी योग्यता वाले उम्मीदवार भी इसके लिए पात्र हैं।
प्रीलिम्स के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा।
18 फरवरी 2025 तक इस प्रोफाइल में किसी भी तरह का चेंज बिना किसी फीस के किया जा सकता है
यूपीएससी सीएसई उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम्स के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा। इसमें जो भी डेटा होगा उसे उम्मीदवार 7 दिन तक देख सकेंगे। 18 फरवरी 2025 तक इस प्रोफाइल में किसी भी तरह का चेंज बिना किसी फीस के किया जा सकता है। यूपीएससी सीएसई फॉर्म में किसी भी तरह के करेक्शन के लिए 12 फरवरी से 18 फरवरी 2025 तक विंडो ओपन रहेगी। उम्मीदवारों को करेक्शन के लिए 7 दिन का समय दिया जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर
आयोग ने उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यदि गाइडलाइन को लेकर कोई कन्फ्यूजन या समस्या होती है, तो उम्मीदवार यूपीएससी कैंपस के फैसिलिटी काउंटर ‘सी’ पर जाकर मदद ले सकते हैं। इसके अलावा टेलीफोन नंबर 011-23385271 /011-23381125 पर भी कॉल कर सकते हैं।
कैटेगिरी वाइज वैकेंसी की डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
श्रेणी कुल वैकेंसी पीडब्ल्यूबीडी के लिए आरक्षित
कुल रिक्तियां 979 38
दृष्टिबाधित — 12
श्रवणबाधित — 07
गतिशीलता बाधित — 10
बहु-दिव्यांगता — 09
अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से पूरा विज्ञापन चेक कर सकते हैं।