Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

एप्पल मैकबुक का स्मार्ट यूज करियो, मगर बच के रहियो, सावधानी मैन बनियो…

एप्पल मैकबुक का स्मार्ट यूज करियो, मगर बच के रहियो, सावधानी मैन बनियो…

Share this:

New Delhi news : हाई टेक्नोलॉजी एरा में सुविधाओं की भरमार है अगर आप स्मार्ट हैं और तकनीक को सोच समझकर प्रयोग में लाते हैं तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन याद रखिए जरा भी असावधानी हुई तो आप बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं आपका डाटा प्रोफाइल की चोरी हो सकती है इसलिए टेक्नोलॉजी का उसे करते समय सावधानी मैन बनिए। ध्यान दीजिए, इंटरनेट सर्च करते समय यूजर को क्रोम अपडेट करने के लिए कहा जाता है। इस अपडेट को डाउनलोड करते ही Virus सिस्टम में अपने आप इंस्टॉल हो जाता है। बैकग्राउंड में सभी संवेदनशील डेटा चुराने लगता है। इससे बचना जरूरी है।

100 मिलियन macOS उपयोगकर्ता

देखने और सुनने में आता है कि एप्पल मैकबुक का उसे सबसे ज्यादा लोग करते हैं। कंपनी की ओर से कुछ सत्ता बरतने का निर्देश दिया गया है। यूजर्स को सर्तक रहने की जरुरत है। अपडेट जानकारी के अनुसार, चेकपॉइंट रिसर्च ने Banshee मैलवेयर के एक नए संस्करण का पता लगाया है, जो 100 मिलियन macOS उपयोगकर्ताओं को खतरे में डालता है। इससे संवेदनशील डाटा की चोरी होती है।

अटेंड खतरनाक है यह गुप्त मैलवेयर

चेकपॉइंट रिसर्च के अनुसार, यह गुप्त मैलवेयर अटेंड खतरनाक है। यह आपके सिस्टम में सिर्फ घुसपैठ नहीं करता, बल्कि यह बिना पकड़े काम करता है। सामान्य सिस्टम प्रक्रियाओं के साथ सहजता से घुलमिल जाता है और ब्राउजर क्रेडेंशियल, क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट, यूजर्स पासवर्ड और डेटा चुरा लेता है।  Banshee macOS स्टीलर को सबसे पहले 2024 के मध्य में चेकपॉइंट द्वारा खोजा गया था। आज भी एक्टिव है।

Share this: