Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत सुपर एक्सप्रेस जल्द चलेगी : अश्विनी वैष्णव

गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत सुपर एक्सप्रेस जल्द चलेगी : अश्विनी वैष्णव

Share this:

Betiya news, Bihar news : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बहुप्रतिक्षित बेतिया की छावनी स्थित आरओबी के सम्पर्क संख्या दो की सड़क एवं पुल का उद्घाटन रविवार को किया। खास बात यह रही कि उन्होंने उद्घाटन सभा में उपस्थित माता और बहनों को मंच पर बुला कर उन्हीं से रिमोट से कराया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत सुपर एक्सप्रेस चलेगी। यह काम तीन से चार माह के अन्दर पूरा कर लिया जायेगा।
रेल मंत्री ने कहा कि पांच वर्ष की डबल इंजन की सरकार में रेलवे में ऐसा आमूलचूल परिवर्तन और विकास होगा, जो इतिहास में कभी नहीं हुआ है। छावनी आरओबी (ऊपर गामी पुल) की कुल लागत 103.6 करोड़ रुपये है तथा पुल की ऊपरी लम्बाई 1.48 किलोमीटर है। रेल मंत्री ने कहा कि पहले रेलवे का बजट 1000 करोड़ रुपये था, अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसे बढ़ा कर 10,000 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि छावनी आरओबी बनने का श्रेय अगर किसी को जाता है, तो पश्चिम चंपारण के सांसद डॉक्टर जायसवाल को जाता है। उन्हीं के अथक प्रयास और परिश्रम के कारण ही यह बन कर तैयार हुआ है।
इसके पूर्व डॉक्टर संजय जयसवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का स्वागत एवं सम्मान किया। डाॅ. जायसवाल ने अपने सम्बोधन में चंपारण वासियों की सुविधा के लिए रेल से सम्बन्धित कई डिमांडों का एक पत्र सौंपा और उनकी कठिनाइयों से रेल मंत्री को अवगत कराया।
केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे ने रेल से सम्बन्धित कई कठिनाइयों से रेल मंत्री को अवगत कराते हुए कई डिमांड रखी और सहानुभूतिपूर्वक उस पर विचार करने का आग्रह किया। रेल मंत्री ने सांसदों एवं विधायकों को मंच पर खड़ा करा कहा कि चंपारण के विकास में इस पूरी टीम का योगदान है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री के रूप में पहली बार बिहार के बेतिया में पहुंचे थे।

Share this: