झारखंड के अर्जुन प्रियदर्शी ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद 6 विकेट भी झटके
Ranchi news : झारखंड ने यहां खेले गए तीन दिवसीय विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन जम्मू कश्मीर को एक पारी और 16 रनो से हरा दिया। पहली पारी में 236 रनों से पिछड़ने के बाद जम्मू-कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी में 220 रंन बनाए। निसार ने अंत तक अपनी टीम को पारी की हार से बचाने के लिए की भरपुर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए। उसने 108 रन की शानदार संघर्षपूर्ण पारी खेली। उसने दो छक्के एवं 18 चौके भी लगाए । झारखंड के लिए पहली पारी में 150 रन बनाने वाले अर्जुन प्रियदर्शी ने गेंदबाज में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उसने 71 रन देकर कुल 6 खिलाड़ियों का आउट किया , जबकि आयुष ने 42 रन कर दो विकेट लिया।
पहली पारी में जम्मू कश्मीर ने मात्र 129 में बनाए थे । जवाब में झारखंड ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 365 रनों पर समाप्ति की घोषणा कर दी । झारखंड की ओर से अर्जुन प्रियदर्शी ने एक छक्का एवं 18 चौके की मदद से 150 रनों की बेहतरीन पारी खेली ।जबकि राजवीर ने 7 चौकेi मदद से 60 रन बनाए। साकेत सिंह ने 43 रनों का योगदान किया । अर्जुन और राजवीर ने पांचवें के विकेट के लिए 176 रनों की साझेदारी निभाई। जम्मू कश्मीर की ओर से हरसीरत सिंह ने तीन एवं अभिरूप दास ने दो विकेट लिए । जम्मू कश्मीर की ओर से दूसरी पारी में करणवीर ने 24 एवं ए मेहता ने 38 रन बनाए। झारखंड की ओर से अर्जुन प्रियदर्शी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 23 रन देकर पांच विकेट लिए , जबकि आयुष ने 23 रन देकर दो विकेट लिया।