New Delhi News: आयुष चिकित्सा पद्धति के तहत उपचार का लाभ उठाने के लिए भारत आनेवाले विदेशी नागरिकों के लिए कुल 361 आयुष वीजा जारी किये गये हैं। सरकार ने बताया कि 27 जुलाई 2023 से लेकर 04 दिसम्बर 2024 तक कुल 123 नियमित आयुष वीजा, 221 ई-आयुष वीजा और 17 ई-आयुष अटेंडेंट वीजा जारी किये गये हैं। यह जानकारी केन्द्रीय आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
उल्लेखनीय है कि मेडिकल वैल्यू ट्रैवल के लिए भारत का आधिकारिक पोर्टल – “वन-स्टॉप” पोर्टल उन लोगों के लिए जानकारी की सुविधा के लिए विकसित किया गया है, जो विदेश से भारत में चिकित्सा उपचार का लाभ उठाना चाहते हैं। सरकार ने 27 जुलाई, 2023 को आयुष चिकित्सा प्रणाली के तहत उपचार का लाभ उठाने के लिए भारत आने वाले विदेशियों के लिए आयुष वीजा की एक अलग श्रेणी शुरू की है। आयुष वीजा चार उप-श्रेणियों के तहत उपलब्ध है जिसमें आयुष वीजा, आयुष अटेंडेंट वीजा, ई-आयुष वीजा और ई-आयुष अटेंडेंट वीजा शामिल है। आयुष वीजा एक विदेशी को दिया जाता है, जिसका एकमात्र उद्देश्य आयुष प्रणालियों के माध्यम से चिकित्सीय देखभाल और कल्याण जैसे अस्पताल, कल्याण केन्द्र में मान्यता प्राप्त और किसी भी सरकारी प्राधिकरण या अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच), राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के साथ पंजीकृत है
आयुष चिकित्सा पद्धति के तहत उपचार कराने के लिए 361 विदेशी नागरिकों को जारी किया गया वीजा
Share this:
Share this: